रीवा, मध्यप्रदेश। फरियादी रावेंद्र भुजवा पिता शिवकुमार भुजवा उम्र 26 साल निवासी ग्राम गोरइया थाना कोटर जिला सतना दोपहर 2 बजे करीबन जयस्तंभ रीवा में बस पकड़ने के लिए खड़ा था तभी अज्ञात मोटर सायकल सवार 02 अज्ञात लड़के आये और फरियादी की जेब से एक मोबाइल सहित 15000/- रुपये नगदी छीनकर भाग गए।
फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 54/2021 धारा 356,379 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा मामले में छीने गए मोबाइल का कॉल डिटेल सायबर सेल रीवा से चाहा गया।
जो मामले में चोरी गए सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पटेल व टीम द्वारा मोबाइल की कॉल डिटेल्स पर वैज्ञानिक विश्लेषण किया जाकर जानकारी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को उपलब्ध कराई गयी।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा कॉल डिटेल का विश्लेषण कर प्राप्त जानकारी अनुसार संदिग्ध लड़कों की पतारसी हेतु तैनात किए गए मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के निर्देशन में दविश देकर संदिग्ध 1. विभांश उर्फ निक्की पिता प्रेम मिश्रा उम्र 21 साल निवासी द्वारिका नगर रीवा थाना समान जिला रीवा, 2. अमित पाण्डेय पिता उमेश पाण्डेय उम्र 22 साल निवासी पाण्डेन टोला थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा की हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई जो बदमाशों द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार कर लिया गया। बदमाशों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो एवं छीना गया मसरुका बरामद कर लिया जाकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी :
1. विभांश उर्फ निक्की पिता प्रेम मिश्रा उम्र 21 साल निवासी द्वारिका नगर रीवा थाना समान जिला रीवा,
2. अमित पाण्डेय पिता उमेश पाण्डेय उम्र 22 साल निवासी पाण्डेन टोला थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा
महत्वपूर्ण भूमिका :
निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली), निरीक्षक बीरेंद्र पटेल (सायबर सेल प्रभारी), प्रधान आरक्षक रामपाल दाहिया, आरक्षक अंशुमान सोनी रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।