ग्वालियर, मध्य प्रदेश। आज यानि शनिवार को आई कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट में एक भी संक्रमित नहीं निकला। शनिवार को 669 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आई है। जून माह में यह पहली ऐसी रिपोर्ट आई है, जिसमें एक भी कोरोना पॉजीटिव नहीं निकला। इससे प्रशासन व स्वास्थ महकमें ने राहत की सांस ली है।
स्वास्थ विभाग ने 669 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में शनिवार को एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आया है। वहीं विगत दिवस मिले कोरोना पॉजीटिव मरीजों का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपचार जारी है। यहां बता दें कि जून माह में यह पहली रिपोर्ट ऐसी आई है, जिसमें किसी को कोरोना होने की पुष्टि नहीं हुई।
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन ने सामान्य सैम्पलिंग के साथ अब पूल सैंपलिंग भी शुरू कर दी है। शनिवार को मुरार जिला अस्पताल, जेएएच की कोल्ड ओपीडी व ट्रूनेट मशीन के साथ सैंपलिंग के साथ पूल सैंपलिंग करन के लिए एमएमयू की टीम शब्दप्रताप आश्रम स्थित मेंटल हॉस्पिटल, एमके प्लाजा एवं गिरवाई क्षेत्र में सैंपलिंग करने के लिए पहुंची। यह तीनों टीमों ने पूल सैंपलिंग की। सैंपल लेने पहुंची टीम में डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. अक्षत पुरोहित, संदीप प्रधान, विपिन श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र गोयल, अभय माथुर, अर्चना मेहरा, अनूप शर्मा व पुष्पेंद्र गोयल शामिल हैं।
कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :
आज भेजे गए नॉर्मल सेम्पल 209
आज भेजे गए पूल सेम्पल 378
आज भेजे गए सैंपल संख्या 587
आज तक भेजे गए पूल सेम्पल 1167
अब तक भेजे गए कुल सैंपल 21488
आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 16
अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 239
आज आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 669
आज मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 0
एक्टिव केस 45
अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 286
आज कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 0
अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 2
कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 587
कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 78
संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7431
होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 58479
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।