ग्वालियर : सैंपल देकर नहीं जा सकेंगे तीन दिन तक शहर से बाहर Social Media
कोरोना वायरस

ग्वालियर : सैंपल देकर नहीं जा सकेंगे तीन दिन तक शहर से बाहर

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : जांच रिपोर्ट आने तक संदिग्ध को होम क्वारंटाइन रहने के साथ ही वह तीन दिन तक शहर छोड़कर जिले से बाहर नहीं जा सकेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • संदिग्ध सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही छोड़ सकेंगे शहर

  • आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मामला

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। शहर में रहने वाले ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना टेस्ट कराया है ऐसे जांच कराने वाले संदिग्ध मरीज फर्जी नाम, पते व मोबाइल नंबर दर्ज करा रहे हैं। ऐसे मामले सामने आने के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी इंसीडेंट कमांडर को निर्देश दिए हैं कि सैंपल रिपोर्ट कराने वालों से आधार कार्ड की फोटो प्रति भी जांच के लिए भरने वाले फार्म के साथ संलग्न करना होगी। वहीं जांच रिपोर्ट आने तक संदिग्ध को होम क्वारंटाइन रहने के साथ वह तीन दिन तक शहर छोड़कर जिले से बाहर नहीं जा सकेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सरकारी सैंपलिंग रिपोर्ट चौबीस घंटे व निजी लैब में कराई गई जांच की रिपोर्ट अड़तालीस घंटे में आ जाती है। रिपोर्ट में आने के अड़तालीस घंटे के बीच पॉजीटिव आए मरीज के संपर्क में आए संदिग्धों की कांटेक्ट ट्रैसिंग दो दिन में सहजता से हो जाती है। ऐसे में अब सैंपल देने वाले संदिग्धों के शहर से बाहर जाने को प्रतिबंधित किया है।

मोबाइल व पता किया जाएगा वेरीफाई :

जांच सैंपल देने वाले संदिग्ध द्वारा दर्ज कराए गए मोबाइल व एड्रेस की क्रॉस चेकिंग संदिग्ध द्वारा विवरण देने के समय ही की जाएगी। मोबाइन नंबर व एड्रेस का वेरीफिकेशन संदिग्ध के क्षेत्र में तैनात इंसीडेंट कमांडर द्वारा किया जाएगा। इसकी जानकारी कोल्ड ओपीडी व पूल सैंपलिंग लेने के दौरान दर्ज किए जाने वाले रिकार्डधारक को तत्काल ही इंसीडेंट कमांडेट को देनी होगी।

कोरोना टेस्ट वालों के गलत निकल रहे हैं डाक्यूमेंट :

कोल्ड ओपीडी में कोरोना टेस्ट कराने वाले कुछ संदिग्धों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर व स्थाई पता गलत डाक्यूमेंट संलग्न करने पर गलत निकले हैं। इन मामलों में गनीमत यह रही है कि इन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं सोमवार-मंगलवार को एक पॉजीटिव मरीज अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भागने में सफल रहा है। पॉजीटिव मरीज गायब होने का जिले में यह पहला मामला सामने आया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT