राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी शनिवार को भी जारी रही और देर रात तक कोरोना के 25,152 नये मामले सामने आ चुके थे। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की रफ्तार में भी वृद्धि दर्ज की गई तथा नए सक्रिय 5,480 और बढ़े। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या फिर से डेढ़ सौ के पार 159 दर्ज की गयी। इससे पहले शनिवार को 140, शुक्रवार को यह 117, गुरुवार को 126, बुधवार को 133, मंगलवार एवं सोमवार को 97-97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी।
इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 82 लाख 18 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। विभिन्न राज्यों से देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कोरोना संक्रमण के 25,152 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 58 हजार 643 हो गयी है। इसी अवधि में 16,505 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे अब तक 1,09,87,852 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,480 बढऩे से अब 2,07,502 हो गये हैं। इसी अवधि में 159 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,642 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक गिरावट के साथ 96.73 फीसदी पहुंच गयी है जबकि सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.82 प्रतिशत हो गया है तथा मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले फिर से 6,801 बढऩे से इनकी संख्या बढ़कर 1,18,525 पहुंच गयी है। राज्य में 7,467 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,25,211 लाख पहुंच गयी है जबकि 88 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,811 हो गया है।
महाराष्ट्र में नये मामलों की अप्रत्याशित संख्या भी चिंता की वजह बनी हुयी है। वहां कोरोना को मात देने वालों की तुलना में नये मामलों की संख्या करीब दोगुनी है। देश में सर्वाधिक नये मामले भी आज महाराष्ट्र से ही आये जहां 15,602 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 लाख के करीब 22,97,793 हो गयी है।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।