शहडोल, मध्य प्रदेश। मंगलवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में 14 अगस्त को भर्ती की गई कोरोना संक्रमित वृद्ध महिला की मौत ने पूरे स्वास्थ्य व प्रशासनिक अमले को हिलाकर रख दिया, जिसका असर पड़ोस के अनूपपुर जिले में भी पड़ा। अनूपपुर अपर कलेक्टर ने इस खबर के कुछ घंटो बाद ही 25 अगस्त तक के लिए जिले की सीमाएं सील कर दीं। यही नहीं अनूपपुर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने शहडोल से रोजाना अनूपपुर आने वाले शासकीय कर्मचारियों को भी शहडोल जिले की सीमाओं में रहकर अपने काम करने के निर्देश दे दिये। इससे तीन दिन पहले रेलवे में पदस्थ गैंगमैन की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
20 मामले आये सामने :
मंगलवार को मेडिकल कॉलेज द्वारा 20 नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों के पाये जाने की पुष्टि की गई, जिसमें 6 मरीज ब्यौहारी के हैं। इनमें ब्यौहारी के वार्ड नंबर 2, 3, 6, 11 व 14 का एक-एक व्यक्ति बताया गया है, वहीं तीन मामले धनपुरी क्षेत्र के हैं, जिसमें दो अमलाई थाना अंतर्गत हॉस्पिटल कालोनी तथा एक बुढ़ार थाना अंतर्गत रिजनल कालोनी का मामला बताया गया है। तीनों कोरोना पॉजीटिव मरीज एसईसीएल सोहागपुर एरिया में पदस्थ हैं।
फिर तीन पुलिसकर्मी :
मंगलवार को आई इस रिपोर्ट में फिर तीन वर्दीधारियों के नाम सामने आये हैं, जिसमें एक पुलिस उपमहानिरीक्षक का गनमैन, दूसरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ और तीसरा मेडिकल कॉलेज में पदस्थ आरक्षक बताया गया है। इनके अलावा एक मरीज झींकबिजुरी, एक सिंहपुर रोड वार्ड नंबर 21, तीन मरीज स्वास्तिक गैलेक्सी के निवासी बताये गये हैं, वहीं शुभ मोटर्स के स्थानीय प्रबंधक जो शहर के वार्ड नंबर 9 पाण्डव नगर में रहते थे, उनकी पुष्टि भी कोरोना पॉजीटिव के रूप में की गई है।
कोरोना संक्रमित शव के अंतिम संस्कार का विवाद :
नगर के वार्ड नंबर 29 में स्थित शांतिवन में बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार कराया गया था। मंगलवार को जब कोरोना संक्रमित दूसरे मरीज की मौत की खबर सामने आई तो, वार्ड नंबर 29 के पार्षद व युवा भाजपा नेता शक्ति लक्ष्कार की अगुवाई में वार्ड तथा शांतिवन के आस-पास रहने वाले सैकड़ों लोग शव के यहां अंतिम संस्कार करने के विरोध में उतर आये, शुरूआत में प्रशासन अड़ा रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद जब विरोध बढ़ने लगा तो, प्रशासन ने स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की अभिरक्षा में शहर के बीचों-बीच अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया को टाल दिया।
250 तक पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा :
मंगलवार को 20 नये मामले सामने आने के बाद,दोपहर तक जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 247 तक पहुंच गया। हालांकि इसमें से 118 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, शेष 127 एक्टिव मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है, वहीं दो संक्रमितों की मौत अब तक हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।