भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 54.71 लाख के पार Social Media
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड दो लाख नये मामले

भारत में कोरोना का कहर जारी है, कोरोना संक्रमितों के नये मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और भारत में रोज़ नये रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं। आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने मामले आए, यहां देखें..

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड दो लाख नये मामले दर्ज किए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,00,739 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गयी है। वहीं इस दौरान 93,528 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,24,29,564 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 लाख को पार कर 14,71,877 हो गये हैं। इसी अवधि में 1038 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गयी है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों के बाद अब देश में कुल मामलों का आंकड़ा इस प्रकार है-

  • कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या - 1,40,74,564

  • कुल मौतों की संख्या - 1,73,123

  • सक्रिय मामलों की कुल संख्या - 14,71,877

  • डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या - 1,24,29,564

रिकवरी दर घटी :

देश में रिकवरी दर घटकर 88.31 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.46 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.23 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19,050 बढ़कर 6,13,635 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 39,624 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 29,05,721 पहुंच गयी है जबकि 278 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58,804 हो गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT