Rajasthan Corona Bulletin Social Media
कोरोना वायरस

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 63 नये मामलों के साथ एक मरीज की मौत

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 63 नये मामले सामने आए और इसके सक्रिय मरीजों की संख्या 470 के पास पहुंच गई वहीं जयपुर में इसके एक मरीज की मौत हो गई।

News Agency

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 63 नये मामले सामने आए और इसके सक्रिय मरीजों की संख्या 470 के पास पहुंच गई वहीं जयपुर में इसके एक मरीज की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 19 की वृद्धि हुई। पिछले कई दिनों से नये मामले जयपुर में ज्यादा आ रहे हैं और आज एक मरीज की मृत्यु भी हो गई। इससे जहां जयपुर कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 2112 पहुंच गई वहीं प्रदेश में इसके मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 9553 हो गया।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इससे पहले कोरोना से गत 29 अप्रैल को जोधपुर में एक मरीज की मृत्यु हुई थी। नये मामले में सर्वाधिक 48 नये मामले जयपुर में दर्ज किए गए । इसके अलावा धौलपुर में सात, अलवर एवं उदयपुर में दो-दो तथा अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर एवं सीकर में एक-एक नया मामला सामने आया जबकि 25 जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 83 हजार 888 हो गई। प्रदेश में 38 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 73 हजार 867 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 468 पहुंच गई इनमें सर्वाधिक 347 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है जबकि धौलपुर में 47, अजमेर में 10, दौसा में आठ, नागौर में सात, जोधपुर एवं उदयपुर में छह-छह, बीकानेर में पांच, कोटा में तीन, बारां, चित्तौडग़ढ़ एवं सवाईमाधोपुर में दो-दो तथा भीलवाड़ा, गंगानगर एवं राजसमंद में एक-एक सक्रिय मरीज हैं जबकि 18 जिलों कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 97 लाख एक हजार 738 नमूने लिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT