जयपुर, राजस्थान। सोमवार को कोरोना के 218 नये मामलों के साथ दौसा जिले में एक और मरीज की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार हालांकि राज्य में पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 120 की कमी आई है,लेकिन दौसा जिले में एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9625 तक पहुंच गया है।
नये मामलों में सर्वाधिक 98 मामले जयपुर में सामने आए जबकि प्रतापगढ में 17, जोधपुर में 16, अजमेर में 15, डूंगरपुर एवं पाली में 11-11, अलवर में सात, उदयपुर एवं सवाईमाधोपुर में छह-छह, भरतपुर, सिरोही एवं चित्तौडग़ढ़ में पांच-पांच, झालावाड़ एवं राजसमंद में चार-चार, बीकानेर, गंगानगर एवं टोंक में दो-दो तथा कोटा एवं करौली में एक-एक नया मामला सामने आया जबकि 14 जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 13 लाख आठ हजार 288 हो गई है। प्रदेश में 429 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 95 हजार 644 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3019 हैं। इनमें सर्वाधिक 1025 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है, जबकि चुरु जिले को छोड़कर शेष सभी जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज है। राज्य में चुरु जिला ऐसा है जहां एक भी कोरोना का सक्रिय मरीज नहीं हैं।
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक दो करोड़ पांच लाख 59 हजार 155 नमूने लिए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।