जयपुर। राजस्थान में गुुरुवार को कोरोना के 658 नए मामले सामने आए और इससे सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 4300 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में नए मामलों में 45 की वृद्धि दर्ज की गई। नए मामलों में सर्वाधिक 214 मामले जयपुर में सामने आए, जबकि अलवर में 142, उदयपुर में 73, भरतपुर 62, चित्तौडग़ढ़ में 39, दौसा में 23, जोधपुर में 20, कोटा में 17, सीकर में 16, बूंदी में 11, अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं नागौर में सात-सात, धौलपुर एवं झालावाड़ में तीन-तीन, चुरु एवं जैसलमेर में दो-दो तथा बाड़मेर, बीकानेर एवं पाली में एक-एक नया मामला सामने आया।
नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 99 हजार 665 हो गई। प्रदेश में 517 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 85 हजार 774 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए मामलों के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4299 हो गई। इनमें सर्वाधिक 1398 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है जबकि अलवर में 641, उदयपुर में 437, जोधपुर में 242, भरतपुर में 203, चित्तौडग़ढ़ में 190, अजमेर में 184, दौसा में 171 तथा अन्य कई जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं,जबकि करौली एवं टोंक दो ही जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
प्रदेश में अब तक कोरोना से 9592 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक दो करोड़ दो लाख 86 हजार 74 नमूने लिए जा चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।