जयपुर। राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर में इसके मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और सोमवार को नौ हजार से अधिक नये मामले सामने आने के साथ 23 और मरीजों की मौत गई जिससे मृतकों का आंकड़ा नौ हजार सौ के पार पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 9 हजार 480 नये मामले सामने आये और पिछले चौबीस घंटों में इनमें 4632 की कमी आई। सप्ताह भर में पहली बार नये मामले दस हजार से कम दर्ज हुए हैं।
नये मामलों से सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 93 हजार 502 पहुंच गया। प्रदेश में आज जोधपुर में पांच, जयपुर में चार, बीकानेर, झालावाड़ एवं प्रतापगढ़ में दो-दो जबकि अजमेर, टोंक, धौलपुर, गंगानगर, जालोर, करौली, पाली एवं सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से इससे कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9118 पहुंच गया।
नये मामलों में जयपुर जिले में 2424, अलवर में 754, जोधपुर में 621, अजमेर में 391, उदयपुर में 457, सीकर में 311, चित्तौडग़ढ़ में 394, भीलवाड़ा में 353, डूंगरपुर में 488 एवं हनुमानगढ़ में 359 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए।
इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 11 लाख 39 हजार 382 हो गई। प्रदेश में नौ हजार 397 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 10 लाख 36 हजार 762 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 24 हजार 736 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 7215, अलवर में 7384, उदयपुर में 4580, अजमेर में 3603, बीकानेर में 2260, कोटा में 3627, भीलवाड़ा में 2624, भरतपुर में 4198, बाड़मेर में 2166, चित्तौडग़ढ़ में 2746, चुरु में 1243, सीकर 2512, सवाईमाधोपुर में 1589, हनुमानगढ़ में 2236, पाली में 3217, गंगानगर में 1754,, डूंगरपुर में 2211 ,प्रतापगढ़ में 1608, नागौर 1125, राजसमंद में 1213, झुंझुनूं में 1160 एवं टोंक में 1228 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 75 लाख 47 हजार 948 लोगों के नमूने लिए गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।