ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में जारी शोध का पहला मानव परीक्षण सफल। Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Oxford विवि : एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन ने मानव शोध में मारी बाजी

"ऑक्सफोर्ड विवि में जारी पहला मानव परीक्षण सफल बताया गया है। जारी डाटा में एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन को खरा आंका गया वैक्सीन ने किसी भी गंभीर साइड इफेक्ट का संकेत नहीं दिया"

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स –

  • ऑक्सफोर्ड का पहला मानव परीक्षण

  • प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा करने में है कारगर

  • AstraZeneca COVID-19 वैक्सीन खरा साबित

राज एक्सप्रेस। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में जारी कोरोना वायरस बीमारी के उपचार परीक्षण शोध के मानव हित में परिणाम मिले हैं। जारी डाटा के मुताबिक क्लीनिकल ट्रायल के प्रारंभिक चरण में वैक्सीन प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा करने में कारगर साबित हुआ है।

पहला मानव परीक्षण -

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में जारी पहला मानव परीक्षण सफल बताया जा रहा है। जारी डाटा में एस्ट्राजेनेका कोविड-19 (AstraZeneca COVID-19) वैक्सीन को खरा आंका गया है। वैक्सीन ने किसी भी गंभीर साइड इफेक्ट का संकेत नहीं दिया।

साइड इफेक्ट का संकेत नहीं –

वैक्सीन ने किसी भी गंभीर साइड इफेक्ट का संकेत नहीं दिया। साथ ही यह एंटीबॉडी और टी-सेल प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाएं हासिल करने में भी कामयाब दिख रहा है। साथ ही यह एंटीबॉडी और टी-सेल प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाएं हासिल करने में भी कामयाब दिख रहा है।

वैक्सीन सुरक्षित -

AstraZeneca का प्रयोगात्मक COVID-19 वैक्सीन सुरक्षित था। स्वस्थ स्वयं सेवकों पर परीक्षण के प्रारंभिक चरण में इसका मानव स्वास्थ्य हित में उचित परिणाम हासिल हुआ है। सोमवार को जारी डाटा के मुताबिक क्लीनिकल ट्रायल के प्रारंभिक चरण में स्वयं सेवकों के शरीर में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया देखी गई है।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का शोध -

ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में एस्ट्राजेनेका के तहत वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में विकसित किया जा रहे वैक्सीन का नामकरण AZD1222 किया गया है।

द लांसेट मेडिकल जर्नल में प्रकाशित परीक्षण के परिणामों के अनुसार, आरंभिक परीक्षण में वैक्सीन ने किसी भी गंभीर दुष्प्रभाव का संकेत नहीं दिया।

"हमें उम्मीद है कि इसका मतलब है कि प्रतिरक्षा प्रणाली वायरस को याद रखेगी, ताकि हमारा टीका विस्तारित अवधि के लिए लोगों की रक्षा करेगा।"
- एंड्रयू पोलार्ड, स्टडी लीड ऑथर, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

उन्होंने कहा - "हालांकि, हमें और अधिक शोध की आवश्यकता है। इससे पहले कि हम इस बात की पुष्टि कर सकें कि टीका प्रभावी रूप से SARS-CoV-2 (COVID-19) संक्रमण से बचाता है और कितने समय तक रहता है।"

अग्रणी उम्मीदवार -

महामारी के खिलाफ एस्ट्राज़ेनेका मध्य और देर-चरण परीक्षणों में दूसरे वैक्सीन बनाने वालों के बीच अग्रणी उम्मीदवारों में से एक है। जिसने 600,000 या अधिक लोगों का जीवन बचाने का दावा किया है।

इनमें चीन के सिनोवैक बायोटेक द्वारा विकसित किए जा रहे शॉट्स शामिल हैं, जो राज्य के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी सिनोफार्मा से एक है। अमेरिका की बायोटेक फर्म मॉडर्न ने भी पिछले दिनों इसी तर्ज पर सफलता मिलने की बात कही थी।

इस आर्टिकल में पढ़ें विस्तार से

मॉडर्न बनाएगी 1 बिलियन कोरोना खुराक

कोरोना को हराया पूर्वजों ने, अब इंसानों की बारी

समझौतों पर हस्ताक्षर -

AstraZeneca ने दुनिया भर की तमाम सरकारों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। ताकि नियामक अनुमोदन प्राप्त कर लोगों के जीवन रक्षार्थ टीके की आपूर्ति की जा सके। कंपनी ने कहा है कि वो महामारी के दौरान अपनी सफल वैक्सीन से लाभ की गुंजाइश नहीं तलाशेगी।

कम नुकसानदेह -

शोधकर्ताओं ने कहा कि टीका एक नियंत्रण समूह की तुलना में अक्सर कम दुष्प्रभाव पैदा करता है। इन दुष्प्रभावों को पेरासिटामोल लेने से कम किया जा सकता है। वैक्सीन से कोई गंभीर प्रतिकूल घटना परीक्षण में सामने नहीं आई है।

आनंद महिंद्रा का ट्वीट -

आपको ज्ञात हो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी यह बात आग की तरह शेयर की जा रही है। महिंद्रा ग्रुप के अति सक्रिय आनंद महिंद्रा ने भी इस बारे में ट्वीट किया तो बड़ी संख्या में लोगों ने त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान की।

दरअसल उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि - ताज़ा खबर। और मुझे आश्चर्य है कि अगर वैश्विक शेयर बाजार अब एक पोल वॉल्ट (लंबी बांस कूद) करेंगे .. कोरोनावायरस : ऑक्सफोर्ड वैक्सीन प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रशिक्षित कर सकता है।

अगर यह वैक्सीन वाकई कारगर साबित होता है तो इतना तय है कि शेयर बाजार में एक बड़ी उछाल देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT