MP में सामने आए 19 नए केस Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

MP में लगातार बढ़ रही है एक्टिव मरीजों की संख्या, 24 घंटे में सामने आए 19 नए केस

मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बता दें कि कोरोना के नए मामलों में गिरावट आने के बाद अब कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में फिर से तेजी दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गई है।

फिर भोपाल में सबसे ज्यादा केस सामने आए :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 13 दिन बाद फिर भोपाल में सबसे ज्यादा 9 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं इंदौर में 7 मरीज मिले हैं। बैतूल में 2, जबलपुर में 1 मरीज मिला है।

एमपी में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 161 :

मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 161 पहुंच गई है। प्रदेश में 25 दिन में 391 संक्रमित मिल चुके हैं। नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 93 हजार 369 हो गई है। इनमें से 7 लाख 82 हजार 679 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 529 की जान जा चुकी है।

MP में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना संक्रमित का आंकड़ा :

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बीते दिनों में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके बाद से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के अलावा उन जिलों में भी प्रशासन अब ज्यादा सख्ती कर रहा है, प्रदेशभर में फिर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। दरअसल, प्रदेश में सबसे ज्यादा केस वाले भोपाल, इंदौर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं, कोरोना के मामले में भोपाल हॉट स्पॉट हैं, यहां हर दिन ज्यादा पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।

वहीं, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार नागरिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि, वे कोरोना संक्रमण को लेकर निश्चिंत नहीं रहें, मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और इससे जुड़े अन्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। वही मुख्यमंत्री ने लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज लगाने और जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT