Corona Update: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। रोजाना कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहें हैं। इसी बीच भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। देश में कोरोना के नए मामले 5 हजार के आंकड़े से नीचे आ गए हैं। आइये देखते है कोरोना मामलों की आज की रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमितों के कितने नए केस मिले है और कितने लोगों की मृत्यु हुई है।
पिछले 24 घंटे के नए केस पर एक नजर:
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,912 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 44,436 हो गई है। कल यानि 23 सितंबर को 5,383 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,45,63,337 हो गई है। वहीं, आज मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी गई है और इसी दौरान 38 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, बताया गया कि, केरल द्वारा बाद में 19 लोगों की मौत का आंकड़ा जुड़ने से यह इजाफा हुआ है। कोरोना का रिकवरी रेट 98.71 फीसदी है। बता दें कि, बीते दिन कोविड-19 के 5,375 नए मामले सामने आए थे और 6,424 मरीज ठीक हुए थे एवं 12 लोगों की मौत हो गई थी।
कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा:
इसके अलावा मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोरोना वैक्सीनशन का दौर भी जारी है। साथ ही रोजाना कोरोना टेस्टिंग भी हो रही है। देश में अब तक 217 करोड़ 41 लाख 4 हजार 791 लोगों को कोरोना वायरस टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं, बीते 24 घंटे में 14 लाख 76 हजार 840 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की डोज लगाई गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।