Corona Update : देश में तेजी से बढ़ रही महंगाई का एक बड़ा कारण कोरोना ही है। हालांकि, यह कहर अब भी थमा नहीं है। क्योंकि, देशभर से अब भी मामले सामने आ ही रहे हैं। हालांकि, देश के राज्यों में वैक्सीनेशन भी काफी तेज होता नजर आ रहा है। अब ऐसा लगने लगा है मानो कोरोना के मामले देश में 18 साल से ऊपर की उम्र के 100 प्रतिशत लोगों के वैक्सीनेशन के बाद ही थमेंगे। क्योंकि देश में कोरोना के मामलों का हाल ऐसा है यह इस तरह सामने आ रहे हैं जैसे कोई छोटी-मोटी सर्दी-जुखाम जैसी कोई नार्मल बीमारी ही हो। हालांकि, मामलों में उतार से आमजनता को कुछ राहत मिली है। ऐसे में एक नजर डालें बीते बुधवार को सामने आए मामलों के आंकड़ों पर...
भारत में कोरोना के कुल मामले :
दरअसल, इन दिनों मार्केट का हाल ऐसा हो चुका है, जैसे देश में कोई महामारी हो ही नहीं, हालांकि, ऐसा इसलिए है क्योंकि, देश में अब कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखी जा रही है। वहीं, हजारों में मामले अब सामने आ रहे हैं। देश का 'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' हर दिन नए आंकड़े जारी करता है। गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 3,38,94,312 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 2,27,347 हैं। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 3,32,93,478 है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 4,50,782 है। बता दें, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।
बुधवार को सामने आए मामले :
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, 'पिछले एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 18,132 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 21,563 रही और 193 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। बता दें, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच देश में अब तक कुल 95,19,84,373 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जबकि देश में अब कुल कोरोना सैंपल जांच का आंकड़ा का 58,36,31,490 तक पहुंचा। इन सब के बीच अब तो लोगों ने कोरोना के साथ रहने की आदत सी डाल ली है, इतना ही नहीं अब तो लोगों ने मास्क लगाना भी बंद कर दिया है, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।