देश में एक बार फिर से बढ़ रहा कोरोना का आतंक, 24 घंटे के नए मामलें Kavita Singh Rathore -RE
कोरोना वायरस

देश में एक बार फिर से बढ़ रहा कोरोना का आतंक, 24 घंटे के नए मामले

भारत में एक बार फिर कोरोना से खलबली मची हुई है। कई राज्यों में एक बार फिर नाईट कर्फ्यू लगाने तक की नौबत तक आ चुकी है। एक नजर डालें पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों के आंकड़ों पर...

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया पहले ही बुरी तरह से कोविड-19 की चपेट में आ चुकी थी। पिछले कुछ समय में भारत को कोरोना से कुछ राहत मिलती नजर आरही थी, लेकिन एक बार फिर भारत में कोरोना के नए आंकड़े भारी मात्रा में सामने आरहे हैं। भारत में एक बार फिर कोरोना से खलबली मची हुई है। अब तो, भारत में कोरोना के साथ ही कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भी तेजी से अपने पैर पसारता नजर आ रहा है। कई राज्यों में एक बार फिर नाईट कर्फ्यू लगाने तक की नौबत तक आ चुकी है। हालांकि, भारत के सभी राज्यों में कोरोना की वैक्सीन का वैक्सीनेशन तेजी से जारी है। एक नजर डालें पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों के आंकड़ों पर...

भारत में कोरोना का कुल आंकड़ा :

भारत में एक बार फिर से बढ़ते ममलों के चलते भारतवासियों में नए कोरोना स्ट्रेन का डर देखा जा रहा है। टीकाकरण के बीच हर दिन अब नए ज्यादाआंकड़े सामने आ ही रहे हैं। वहीं अब 'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,14,74,605 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 2,52,364 है। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 1,10,63,025 है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 1,59,216 है। बता दें, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों में सामने आए एक्टिव मामले :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 'पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 35,871 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 172 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच भारत में अब तक कुल 23,03,13,163 कोरोना सैंपल टेस्ट लिए जा चुके है। जिनमें से बीते दिन कुल 10,63,379 टेस्ट हुए।

गौरतलब है कि, भारत सहित दुनिया में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12,18,23,094 पर पहुँच चुका है। जबकि मरने वालों की संक्या कुल 26,92,728 हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT