भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। एमपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए केस सामने आए हैं। इनमें 6 पॉजिटिव केस भोपाल में मिले हैं। वहीं, इंदौर में 8 कोरोना केस सामने आए हैं। बता दें कि एक बार फिर मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़ने लगे हैं।
शहर में अब तक 1 लाख 23 हजार 740 लोगों कोरोना संक्रमित
मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में 70 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। शहर में अब तक 1 लाख 23 हजार 740 लोगों कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 22 हजार 666 ठीक हो चुके हैं। पिछले 7 दिनों में 109 संक्रमित मिले। वही पिछले 24 घंटे में इंदौर में ओमिक्रॉन की आशंका के बीच कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
कोरोना की मौजूदा स्थिति पर मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा
प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए केस आए हैं,जबकि 13 लोग स्वस्थ हुए हैं, वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 140 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है, कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है और पूरी कोशिश है कि तीसरी लहर को नहीं आने दें।
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सतर्कता आवश्यक : CM
वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी की गई है। हमें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कर कोरोना वायरस का सामना करना है। हमारा प्रयास यह हो कि लॉकडाउन की स्थिति निर्मित न हो और अर्थ-व्यवस्था सामान्य रूप से चलती रहे। कोरोना का सामना करने सभी व्यवस्थाएँ चाकचौबंद हैं, यह सुनिश्चित करने लिए सभी प्रभारी मंत्री इस हफ्ते में अपने प्रभार के जिलों और अपने क्षेत्र के चिकित्सालयों का भ्रमण सुनिश्चित करें तथा ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन पाइप लाइन आदि की व्यवस्था का आवश्यक रूप से परीक्षण कर लें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।