MP Corona Update Priyanka Yadav-RE
कोरोना वायरस

Corona Update : MP में 24 घंटे में मिले 2317 नए संक्रमित, इन जिलों में स्थिति गंभीर

Madhya Pradesh Corona Update : प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 2317 नए मरीज मिले हैं, प्रदेश में सबसे ज्यादा केस वाले इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

Priyanka Yadav

Madhya Pradesh Corona Update : एमपी में कोरोना बे-लगाम होता जा रहा है, प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 2317 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा केस वाले इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, यहां हर दिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना के 2317 नए मामले :

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना के 2317 मरीज मिले हैं। 68,137 सैंपल की जांच में इतने संक्रमित पाए गए हैं। इन केसों के बाद मध्य प्रदेश में एक्टिव केस 8500 के पार पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक मिले संक्रमितों का आंकड़ा प्रदेश में आठ लाख के पार हो गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है।

प्रदेश के चारों बड़े शहर हॉटस्पॉट बने :

मध्यप्रदेश के चार जिलों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। मध्यप्रदेश के चारों बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर हॉटस्पॉट बने हैं। 24 घंटे में इंदौर में 645, भोपाल में 489, ग्वालियर में 328 तो जबलपुर में 192 नए संक्रमित मिले। इन्हीं चार शहरों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

सीएम शिवराज लेंगे समीक्षा बैठक :

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू स्थिति की समीक्षा के लिए आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक लेंगे, जिसमें सभी मंत्री, कलेक्टर,एसपी, कमिश्नर, आईजी और प्रभारी अधिकारी शामिल होंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बैठक के दौरान प्रदेश में हुयी ओलावृष्टि, बारिश की भी समीक्षा करेंगे और 12 जनवरी को युवा दिवस के दिन आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण कार्यक्रम रोजगार दिवस की तैयारी की जानकारी लेंगे और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देंगे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर- MP : कोरोना को लेकर सीएम ने आज दोपहर बुलाई बड़ी बैठक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT