भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना सर्वाधिक मामले भोपाल और इंदौर में आए। राजधानी भोपाल में 1307 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इंदौर में 1011 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा जबलपुर में 408, खरगोन में 381, ग्वालियर में 192 रायसेन में 189, उज्जैन में 185, विदिशा में 152, के अलावा अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर भी 9.4 प्रतिशत रही। यह मंगलवार की तुलना में अधिक है।
कोरोना के मप्र में 7359 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही 9696 संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 53,951 रह गई है। वहीं नौ नए मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। चौबीस घंटों में प्रदेश भर में कोरोना के 78,110 नए सेंपलों की जांच की गई, जिसमें 7359 नए संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही 9696 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 53,951 रह गई है। वहीं इंदौर में छह भोपाल में दो तथा खरगोन में एक मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद अब तक कुल 10630 लोग जान गवां चुके हैं।
मप्र में 11 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का बना कीर्तिमान :
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के अद्वितीय मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्यकर्मियों के अथक परिश्रम से मध्यप्रदेश में कोरोना रोधी वैक्सीन के 11 करोड़ से अधिक डोज का अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिये प्रदेश में चलाए गए टीकाकरण महाअभियानों में जन-भागीदारी से ही यह उपलब्धि अर्जित की गई है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर टीकाकरण अभियान में योगदान देने वाले सभी नागरिकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सामाजिक संस्थाओं, धर्मगुरूओं और कोरोना वॉलेंटियर्स को धन्यवाद दिया है। प्रदेश में 2 फरवरी की शाम तक 11,77,181 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें 5,74,79, 412 नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 5,18,81,983 पात्र नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गई हैं। प्रदेश में 7,15, 786 नागरिकों को प्रीकॉशन डोज लग चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।