भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है, शनिवार को जहां एक ओर 1572 नए मामले सामने आए, तो वहीं पॉजिटिविटी दर 2.1 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5038 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों में प्रदेश भर में कोरोना के 74,088 सेंपल जांच गए। इसमें 1572 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक मामले इंदौर में आए, जहां 621 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। वहीं राजधानी भोपाल में भी संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। यहां 434 नए मामले दर्ज हुए। इसके अलावा ग्वालियर में 280, जबलपुर में 152 और उज्जैन 65 मरीज सामने आए हैं।
मध्यप्रदेश के अन्य जिलों की स्थिति :
इन जिलों के अलावा विदिशा में 39, सागर में 36, रतलाम में 24, दमोह में 23, सिंगरौली में 18, शहड़ोल में 17, दतिया में 16, खंडवा में 16, मुरैना में 16, धार में 15, बैतूल में 12, बुरहानुपर में 9,छिंदवाड़ा में 9, खरगोन में 8, रीवा में 8, शिवपुरी में 8, नरसिंहपुर में 7, सिवनी में 6, उमरिया में 6, गुना में 5, सतना में 5, झाबुआ में 4, राजगढ़ में 4, श्योपुर में 4, बड़वानी में 3, होशंगाबाद में 3, नीमच में 3 के अलावा मंदसौर, अनूपपुर, सीहोर, शाजापुर में 2-2 मामले तथा बालाघाट, अलीराजपुर और अशोकनगर में एक-एक नवीन प्रकरण सामने आए हैं। इसके साथ ही पॉजीटिविटी दर 2.1 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, शनिवार को प्रदेश भर में 166 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 7,99,287 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 7,83,713 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए तथा 10,536 मरीजों की अब तक जान नहीं बचायी जा सकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।