मध्यप्रदेश। प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों पर वाले चुनाव को लेकर जहां एक तरफ राजनैतिक दल भाजपा और कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस से संक्रमित विधायक राज्यसभा चुनाव में वोट देने के लिए पीपीई किट पहनना होगा अनिवार्य। मध्यप्रदेश की 3 सीटों के लिए 19 जून को होगा चुनाव।
कोरोना वायरस से पॉजिटिव विधायक पीपीई किट पहनकर राज्यसभा चुनाव के लिए वोट करेंगे। उन्हें पीपीई किट पहननी अनिवार्य होगी। वहां मौजूद अमला भी पीपीई किट पहनेगा। कोरोना पॉजिटिव विधायक सबसे आखरी में वोट करेंगे। इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस से विधायक कुणाल चौधरी की कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में होने वाले राज्यसभा चुनाव में वोट देने के लिए उन्हें पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा। मध्यप्रदेश में भाजपा से राज्यसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि सिंधिया अब स्वस्थ होकर अपने घर लौट आएं हैं, यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी थी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से पहले उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया और दूसरे उम्मीदवार सुमेर सिंह सोलंकी हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से पहले उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया को बनाया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।