हाइलाइट्स –
कुल 857 सस्पेक्टेड
716 संस्थागत क्वारंटीन
24 घंटे में भेजे 1517 सैंपल
राज एक्सप्रेस, जबलपुर। कोरोना वायरस बीमारी से ठीक होने वाले 46 लोगों को बुधवार 16 दिसंबर को अस्पताल से इलाज उपरांत छुट्टी दे दी गई। इस दिन जबलपुर जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 44 मामले सामने आए।
कुल ठीक हुए –
बुधवार को डिस्चार्ज होने वाले 46 लोगों को मिलाकर जबलपुर जिले में कोरोना वायरस बीमारी संक्रमण से स्वस्थ होकर छुट्टी पाने वाले लोगों की संख्या 14274 हो गई है।
कुल covid-19 संक्रमित -
मंगलवार की शाम 6 बजे से बुधवार 16 दिसंबर 2020 की शाम 6 बजे तक के कुल चौबीस घंटों के दौरान दर्ज 44 कोरोना संक्रमित लोगों को मिलाकर जिले में कोरोना वायरस डिजीज पॉजिटिव लोगों की संख्या 14960 हो गई है।
कुल मरीज मृत -
बीते चौबीस घण्टे के दौरान जिले में किसीमरीज की मृत्यु कोविड-19 के कारण नहीं हुई। जिले में कोरोना संक्रमण से अभी तक 230 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। जारी आंकड़ों के अनुसार जबलपुर में कोरोना के बचे हुए एक्टिव केस 456 हैं।
कुल भेजे गए सैंपल -
जबलपुर में 20 मार्च 2020 से 16 दिसंबर 2020 तक 02 लाख 31 हजार 09 सौ 10 लोगों के सैंपल कोविड-19 संबंधी जांच के लिए भेजे गए हैं।
इन आर्टिकल्स के लिए क्लिक करें –
कोरोना का कहर, अदरक-लहसुन, वाघ-बकरी सब एइम्यूनिटी बूस्टर
पतंजलि के दावे विचाराधीन क्यों हैं?, कोरोनिल के बाद शहद पर सवाल!
आयुष क्वाथ के साइड इफेक्ट संभव, आयुर्वेदिक कंपनियों के दावों की पड़ताल
डिस्क्लेमर – जानकारी प्राप्त आंकड़ों पर आधारित है। कृपया आंकड़ों की अधिकृत पुष्टि अवश्य कर लें। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।