जबलपुर, मध्य प्रदेश। कोरोना से स्वस्थ होने पर बुधवार 23 सितम्बर को 202 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 196 नये मरीज फिर सामने आये हैं। डिस्चार्ज हुये 202 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 7115 हो गई है।
विगत मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 196 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 8687 पहुंच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 134 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1438 हो गये हैं।
निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के उपचार एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वमय हेतु 25 कर्मी तैनात :
जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के अंतर्गत कोरोना संक्रमितों के हो रहे उपचार की देखरेख एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना कंट्रोल रूम के समन्वमय हेतु बुधवार को एक आदेश जारी कर 25 कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ने इसके लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नम: शिवाय अरजारिया को जिला नोडल अधिकारी और तहसीलदार अधारताल प्रदीप कुमार मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। हर निजी अस्पताल के लिये नियुक्त समन्वयक कोरोना उपचार के संबंध की समस्या के निराकरण हेतु समय-समय पर नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी को अवगत कराते रहेंगे। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर को प्रत्येक निजी अस्पताल के लिये एक पृथक समन्वयक नियुक्त करने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर ने मंत्री के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुये 25 कर्मियों की तैनाती का आदेश आज ही जारी कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।