इंदौर, मध्य प्रदेश। शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है। पॉजिटिव का आंकड़ा पिछले तीन दिनों से 50 आसपास आ रहा है। इसके सात ही संक्रमण का फैलाव क्षेत्रवार भी कम हो गया है। रविवार सुबह जारी सूची के मुताबिक कोरोना संक्रमित शहर के 31 क्षेत्रों में मिले, जिनकी कुल संख्या 44 है। ज्यादातर क्षेत्रों में एक-एक ही संक्रमित मिले। केवल परदेसीपुरा, वैभव नगर, स्कीम नं. 54 में 3-3, नवलखा, स्नेह नगर, इंद्रलोक कालोनी, गीता भवन, कनाड़िया में 2-2 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 23 क्षेत्रों में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। इस प्रकार कुल 44 पॉजिटिव मिले हैं।
नहीं हुई सेंपलों की संख्या कम :
जहां एक तरफ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से कम हो रही है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग और निजी अस्पताल, लैब द्वारा लगातार लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है। अभी भी प्रतिदिन 4 हजार के करीब टेस्ट हो रहे हैं, लेकिन संक्रमितों की संख्या कम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्थानों पर रेंडम भी सेंपल लिए गए कि कहीं ऐसा तो नहीं कि अभी भी कोरोना संक्रमण समाज में मौजूद हो, लेकिन सेंपल नेगेटिव ही रहे। कोविड वैक्सीन की शुरुआत के साथ ही लोगों में कोरोना के प्रति खौफ कम हो गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी भी मॉस्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही सैनिटाइजर या साबुन का इस्तेमाल हाथ धोने में बार-बार किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
फरवरी-मार्च में बढ़ सकते हैं केस :
विशेषज्ञों का मुताबिक वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि ज्यादातर लोगों में हार्ड इम्युनिटी आ गई है। वर्तमान में हेल्दी मौसम भी है। इसलिए संक्रमितों की संख्या कम हो गई है, लेकिन ऐसी आशंका है कि फरवरी-मार्च के मध्य, जब क्रॉस मौसम होता है और वायरल तेजी से फैलता है, तब संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है, जिन लोगों में कोरोना वायरस के प्रति इम्युनिटी नहीं बढ़ी है, वो इसका शिकार हो सकते है। वहीं वैक्सीनेशन की रफ्तार वर्तमान में बहुत धीमी है, इसलिए यह भी संभव नहीं है कि फरवरी-मार्च तक ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लग जाए। वर्तमान स्थितियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीनेशन देने में पूरा फरवरी माह निकल जाएगा। करीब 28 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगना है। अभी तक करीब दो-ढाई हजार को ही वैक्सीन लगा है, इसके बाद दूसरे दौर का वैक्सीनेशन भी होना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।