इंदौर, मध्यप्रदेश। लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार रहा है। बुधवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 1104 लोगों में कोरोना की पुष्टि की गई है। कुल 10 हजार 294 लोगों की जांच की गई थी। इसमें से 8 हजार 903 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। वहीं 68 लोगों की रिपोर्ट दोबारा पाजिटिव आई है।
बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को 309 संक्रमित, संक्रमण से मुक्त हुए। वर्तमान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढक़र 5 हजार 620 पर पहुंच गया है। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 53 हजार 621 पर पहुंच गया है। कुल जांच में 8912 लोगों की आरटी पीसीआर और 1482 की जांच रैपिड एंटीजन से की गई है।
सुदामा नगर फिर बनने लगा हॉट स्पॉट :
वहीं मंगलवार को निकले संक्रमितों में विजनगर 31, सुदामा नगर 21, नंदा नगर, महल्हारगंज, एयरपोर्ट रोड में 15-15, महू 14, सिलीकान सिटी, आरआर केट कालोनी, एमजी रोड, साकेत नगर, निपानिया में 13-13, सुकलिया,राजेंद्र नगर, खजराना, कनाडिय़ा, खातीवाला टैंक 11, साउथ तुकोगंज, न्यू पलासिया, बैंकुठधाम पुनम पैलेस में 10-10 संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार शांति निकेतन, स्कीम नं. 54, स्कीम नं. 78, गुमाश्ता नगर, नवलखा, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल में 9-9 संक्रमित मिले हैं। वहीं स्कीम नं. 71, तिलक नगर, तलावलीचांदा, ओल्ड पलासिया में 8-8 स्क्रमित मिले हैं। राऊ, जूनी इंदौर, शालिमार टाउनशीप, कलानी नगर, स्कीम नं. 114 लसुडिय़ा, धनवंत्री नगर में 7-7 और एरोड्रम थाना, बाणगंगा, एबी रोड में 6-6 संक्रमित मिले हैं। अन्य 360 क्षेत्रों में 5 संक्रमितों से कम मिले हैं।
राहत 100 से कम मरीज अस्पतालों में भर्ती :
इस बार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन व जिला क्राइसिस कमेटी को भी इस बात को लेकर राहत है कि किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है तथा लोग पांच दिनों में ही डिस्चार्ज हो रहे हैं। कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के मरीजों को फोन लगाकर व वीडियो कॉल लगाकर फीड बैक लिया जा रहा है, उसमें भी मरीजों द्वारा खुद को काफी बेहतर बताया जा रहा है। हालांकि अब जो नए मरीज मिले हैं, इसे लेकर 38 टीमें उनकी हिस्ट्री निकालने में जुटी है तथा उन्हें होम आइसोलेट कर उनके परिवार व नजदीकी लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे। जिनके पास अलग से रूम की व्यवस्था नहीं हैं या जो कोमॉर्बिड हैं उन्हें अस्पताल में एडमिट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में शहर के विभिन्न अस्पतालों में 100 से कम ही मरीज इलाजरत हैं, जिनमें से लगभग सभी की हालत समान्य है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।