इंदौर कोरोना बुलेटिन Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Indore Corona Bulletin : 2838 निकले पॉजिटिव, 17887 एक्टिव, एक भी आईसीयू पर नहीं

कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार का सिलसिला जारी है। गुरुवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन में 2 हजार 838 संक्रमित निकले हैं, जो बुधवार को निकले 3 हजार 5 के मुकाबले कम हैं, लेकिन टेस्ट संख्या भी कम है।

Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार का सिलसिला जारी है। गुरुवार रात को जारी कोरोना बुलेटिन में 2 हजार 838 संक्रमित निकले हैं, जो बुधवार को निकले 3 हजार 5 के मुकाबले कम हैं, लेकिन टेस्ट संख्या भी कम है। इसके साथ ही शहर में एक्टिव केस बढक़र 17 हजार 887 हो गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें से एक भी मरीज फिलहाल आईसीयू में नहीं है, जो राहत की बात है। बुलेटिन के मुताबिक कुल 11 हजार 487 लोगों की जांच की गई। इनमें से 8 हजार 512 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं 106 लोग दोबारा पॉजिटिव निकले हैं। गुरुवार को 702 भी स्वस्थ हुए हैं।

जनवरी में तेज रफ्तार से बढ़ा संक्रमण :

कोरोना संक्रमण ने ओमिक्रॉन वैरिएंट आने के बाद तेजी से पैर पसारे हैं। 1 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक 20 दिन में ही 23 हजार219 कोरना संक्रमित निकले हैं। 1 जनवरी को 80 पॉजिटिव आए थे। इसके बाद जो रफ्तार पकड़ी तो गत दो वर्षों का रिकार्ड टूट गया। 31 दिसंबर को जहां संक्रमितों की संख्या 1 लाख 53 हजार 791 थी, वहीं 20 जनवरी को बढक़र इनकी संख्या 1 लाख 77 हजार 10 हो गई। बुधवार को निकले संक्रमितों में 117 बच्चे कोरोना संक्रमण के शिकार मिले हैं, जो एक दिन में मिले सर्वाधिक हैं, जबकि 97 परिवार ऐसे मिले हैं जिनमें 1 से अधिक सदस्य एक साथ कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं।

30 मरीज ही ऑक्सीजन बेड पर हैं भर्ती :

सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्य के मुताबिक गुरुवार को कुल 197 संक्रमित भर्ती हैं। इनमें 57 संक्रमित राधा स्वामी कोविड केअर सेंटर में है। वहीं 128 ऐसे मरीज हैं, जिनमें कोई लक्षण नहीं हैं। वास्तव में 70 संक्रमित ही शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें से भी 30 मरीजों को ऑक्सीजन बेड पर रखा गया है, लेकिन इन्हें ऑक्सीजन वर्तमान में नहीं दी जा रही है। इस प्रकार से शहर में भले ही मरीज बढ़े हैं, लेकिन फिलहाल खतरे वाले बात नहीं है। वर्तमान में एक भी मरीज आईसीयू बेड पर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग आने वाले दिनों में कोरोना सेंपल की संख्या बढ़ाएगा। वर्तमान में 12 हजार प्रतिदिन टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसे बढक़र 15 हजार प्रतिदिन पर लाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT