भारत। देश में महामारी कोरोना (COVID-19) जबरदस्त आतंक मचाए हुए है, दिन प्रतिदिन नए मामलों में बढ़त हो रही है और कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब हाल ही में एक दिन में कोरोना केे 80 हजार से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हुई है एवं बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख को पार निकल गई है।
पिछले 24 घंटे में 83,347 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 83,347 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान कोरोना की चपेट में आने वाले 1,085 मरीजों की इस वायरस के कारण मौत हुई है। अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56,46,011 है। कुल संक्रमितों में से 9,68,377 सक्रिय मामले हैं। वहीं देश में 90,020 कुल मृतकों की संख्या है।
भारत में रिकवरी रेट बेहतर :
राहत की बात है कि, देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है और इस खतरनाक वायरस कोरोना से 45,87,614 मरीज उबर चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है और संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बना हुआ है।
देश में मृत्यु दर गिरकर 1.58% हुई।
एक्टिव केस दर भी घटकर 17% हुई।
भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़कर 81% हुई।
24 घंटे में 9,53,683 कोरोना टेस्ट :
इसके अलावा देश में जिस गति से कोरोना पैर पसार रहा है, उसी तेजी से कोरोना के टेस्ट भी हो रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 9,53,683 कोरोना टेस्ट हुए, जबकि अब तक देश में कुल 6,62,79,462 टेस्ट किए जा चुके हैं।
बता दें, भारत में रोजाना ही कोरोना की रफ्तार इस कदर कहर बरपा रही है कि, स्थिति भयावह होती जा रही है। देखा जाएं तो इस माह यानी सितंबर में कोरोना और अधिक बेकाबू हुआ है। जहां एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन को लेकर कोई राहत नहीं मिली।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।