महाराष्ट्र से आए 74 यात्रियों की हुई जांच, 7 मिले संक्रमित Raj Express
कोरोना वायरस

ग्वालियर : महाराष्ट्र से आए 74 यात्रियों की हुई जांच, 7 मिले संक्रमित

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस व पंजाब मेल ट्रेन से पहुंचे उन यात्रियों की कोरोना जांच की गई, जो महाराष्ट्र से आए थे। 7 मिले संक्रमित।

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • 5 ग्वालियर व 2 भिण्ड जिले के रेल यात्री निकले पॉजिटिव

  • रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र से आने वालों की हुई जांच

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कारगर कदम उठाए गए हैं। इस कड़ी में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। खासतौर पर कोरोना से अत्यधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से आ रहे यात्रियों की ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ कोरोना की जांच भी की जा रही है। शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस व पंजाब मेल ट्रेन से पहुंचे उन यात्रियों की कोरोना जांच की गई, जो महाराष्ट्र से आए थे।

तहसीलदार उमेश कौरव ने बताया कि इन दोनों ट्रेन के जरिए महाराष्ट्र से आए 74 यात्रियों की कोरोना जांच रेपिड एन्टीजन पद्धति से स्टेशन पर की गई। इनमें से 7 यात्री कोरोना संक्रमित निकले। इनमें 5 यात्री ग्वालियर जिले के और 2 भिण्ड जिले के निवासी हैं। संक्रमित पाए गए ग्वालियर जिले के यात्रियों को संबंधित इंसीडेंट कमाण्डर की टीम के सहयोग से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उनके घर पर ही आइसोलेट कराया गया है। साथ ही संक्रमित पाए गए यात्रियों के घर पर पर्चे भी चस्पा कराए गए हैं। तहसीलदार कौरव ने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीज ए-सिम्टोमेटिक थे, अर्थात उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे। इसलिये उन्हें चिकित्सकों की सलाह के अनुसार घर पर ही आइसोलेट कराया गया है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तहसीलदार उमेश कौरव के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम, स्टेशन प्रबंधक राठौर एवं रेलवे पुलिस बल के दल ने महाराष्ट्र से पहुंचे यात्रियों की कोरोना जांच कराई।

जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां :

महाराष्ट्र से आए 74 लोगों की कोविड जांच की जा रही थी। इसी दौरान उन्हें एक श्रृंखला में खड़ा होने के लिए बोल दिया गया। लेकिन देखने में मिला कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। लोग आपस में सट कर खड़े हुए थे। इससे संक्रमण और अधिक फेल सकता है।

बिना मास्क के पकड़े गए 91 लोगों को भेजा खुली जेल :

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से ग्वालियर जिले में कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को ग्वालियर शहर में बिना मास्क के पकड़े गए 91 युवाओं को खुली जेल भेजा गया। साथ ही उनसे कोरोना पर निबंध भी लिखवाए गए। कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास राजीव सिंह ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों से बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को रूपसिंह स्टेडियम में बनाई गई खुली जेल में रखा गया। इस दौरान उन्हें सलाह दी गई कि मेरा मास्क मेरी सुरक्षा है। इसलिये सभी लोग अनिवार्यत: मास्क लगाएं, दो गज दूरी बनाए रखें और अपने हाथ नियमित रूप से सेनेटाइज करें अथवा साबुन से धोते रहें। बिना मास्क के पकड़े लोगों से यह भी आश्वासन लिया गया कि वे खुद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

बिना मास्क के पकड़े गए 91 लोगों को भेजा खुली जेल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT