ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जिले में 6 दिन बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण के 6 मरीज सामने आए हैं। इससे एक्टिव केस मरीजों की संख्या 33 पर पहुंच गई है। एक मरीज स्वस्थ हुआ है। सोमवार को 69 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच हुई।
कोविड को लेकर चिकित्सकों का कहना है कि घर से निकलने पर मास्क का प्रयोग करें तथा भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। खास बात ये है कि लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही भीड़ में जाने से कतरा रहे हैं। किसी भी वस्तु को स्पर्श करने के बाद हाथ सैनिटाइज भी नहीं कर रहे हैं। लोग घर में प्रवेश के दौरान कोविड नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। बाजार से सीधे आकर बिना हाथ धोए और खुद को सैनिटाइज किए बुजुर्ग और ब'चों के संपर्क में आ जाते हैं। जिससे महामारी के संपर्क में बुजुर्ग आ रहे हैं। यही कारण है जो उन्हें बीमार कर रहा है। इसलिए सावधानी रखें और घर में प्रवेश करने पर खुद को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद भी बुजुर्गों और बच्चों के संपर्क में आएं तथा एक निश्चित दूरी बनाकर रखें।
इस वजह से भी बढ़ रहे केस :
शहर में सैंपलिंग सुस्त है। हालात यह है कि जिले में बीते रोज इस सीजन की सर्वाधिक 403 सैंपल कलेक्ट किए गए। जिसमें 11 संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण दर 2.7 फीसद जा पहुंची थी। यदि सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई जाती है तो संक्रमितों की संख्या काफी अधिक होगी, लेकिन सैंपलिंग की सुस्ती शहर में संक्रमण को बढ़ावा दे रही है। लोगों के बिना जांच के एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बढ़ रहा है।
पिछले दस दिन में संक्रमितों की संख्या :
21 अप्रैल को 165 सैंपल में 03 संक्रमित मिले, 1.8 प्रतिशत दर
22 अप्रैल को 94 सैंपल में 01 संक्रमित मिले, 1.0 प्रतिशत दर
23 अप्रैल को 250 सैंपल में 03 संक्रमित मिले, 1.2 प्रतिशत दर
24 अप्रैल को 106 सैंपल में 01 संक्रमित मिले, 0.9 प्रतिशत दर
25 अप्रैल को 47 सैंपल में 01 संक्रमित मिले, 2.1 प्रतिशत दर
26 अप्रैल को 360 सैंपल में 01 संक्रमित मिले, 0.2 प्रतिशत दर
27 अप्रैल को 233 सैंपल में 06 संक्रमित मिले, 2.6 प्रतिशत दर
28 अप्रैल को 226 सैंपल में 04 संक्रमित मिले, 1.7 प्रतिशत दर
29 अप्रैल को 403 सैंपल में 11 संक्रमित मिले, 2.7 प्रतिशत दर
30 अप्रैल को 493 सैंपल में 4 संक्रमित मिले, 0.8 प्रतिशत दर
01 मई को 341 सैंपल में 2 संक्रमित मिले, 0.5 प्रतिशत दर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।