ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Raj Express
कोरोना वायरस

ग्वालियर : कांग्रेस दफ्तर पहुंचा कोरोना, जिलाध्यक्ष की रिपोर्ट पॉजीटिव

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : शुक्रवार को जारी हुई जांच रिपोर्ट में 51 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 से अधिक जा पहुंची है।

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • जिले में 51 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजीटिव

  • 1500 से अधिक हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। जिले में पैर फैलाता कोरोना वायरस अब कांग्रेस दफ्तर पहुंच गया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष की सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिलाध्यक्ष की रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही पार्टी में हड़कम्प मच गया। शुक्रवार को जारी हुई जांच रिपोर्ट में 51 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 से अधिक जा पहुंची है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोडऩे के बाद से कांग्रेस जिलाध्यक्ष काफी सक्रिय हो गए हैं। पिछले कई दिनों से वह भोपाल से आए कई नेताओं के साथ रहे। इसके चलते उनके संक्रमित होने की आशंका है। जिलाध्यक्ष के संक्रमित होने की खबर के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में हड़कम्प की स्थिति है, क्योंकि पार्टी के कई सदस्य उनके साथ सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। जिलाध्यक्ष को उनके निवास पर होम क्वारन्टीन कराया गया है।

जुलाई माह की शुरुआत होने के साथ ही प्रतिदिन 80-100 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर ब्लास्ट हुआ है। शुक्रवार को संक्रमण के 51 नए मामले सामने आये हैं। इससे पहले कल गुरूवार 162 संक्रमित मरीज मिले थे। नए संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1578 हो गई है। जिसमें से 827 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुकें है। वही 8 लोगों की इस महामारी की वजह से जान जा चुकी है।

इन क्षेत्रों में मिले कोरोना पॉजीटिव मरीज :

डीडी नगर, लक्ष्मी कॉलोनी डबरा, न्यू विवेक कॉलोनी ठाठीपुर, न्यू रेशम मील, चाँद नंगर घासमंडी, रेलवे कॉलोनी, सुभाष नगर, डी आर पी लाइन, दाना ओली, सिविल हॉस्पिटल डबरा, चित्रा टॉकीज डबरा, लक्ष्मीगंज, पारस विहार कॉलोनी, बीएसएफ कॉलोनी डीडी नगर, नया बाजार, गेंडे वाली सड़क, गोले का मंदिर, टेगौर नगर, प्रसादी पुरा वार्ड नं 3, विवेक नगर मेला ग्राउंड, हरिशंकर पुरम, अशोक बिहार, किला गेट, विनय नगर सेक्टर 4, लाला का बाजार, चावड़ी बाजार, गुडागुड़ी का नाका, नाका चंद्रवदनी और घोसीपुरा के शामिल हैं।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • आज भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 1027

  • आज भेजे गए पूल सेम्पल 0

  • आज भेजे गए सैंपल संख्या 1027

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 8407

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 46942

  • आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 89

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 827

  • आज आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 613

  • आज मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 51

  • एक्टिव केस 744

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 1576

  • आज कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 1

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 8

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 988

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 389

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7437

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 65109

सेम्पलिंग के लिए पहुंची टीम :

कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमित रघुवंशी की जिला अस्पताल की एमएमयू टीम (खांसी जुखाम बुखार) के मरीज व पॉजीटिव मरीजों के परिजनों व सम्पर्क में आए लोगों के सेम्पल लेने शहर के अलग क्षेत्रों में इंसीडेन्ट कमांडर के जॉन ऑफिस एवम वार्डों में साथ ही जिला चिकित्सालय सहित लगभग 320 सेम्पल लिए। सेम्पल टीम में डॉ.लेखी,डॉ.आशीष, डॉ.सागर, डॉ.अक्षत, संदीप प्रधान, विपिन श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र गोयल, रेखा राठौर, अर्चना मेहरा, अभय माथुर, रंजीत रजक, अनूप शर्मा, कमलाकर भाऊ शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT