ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

8 मरीज एक साथ मिले संक्रमित, 22 हुई कोविड पॉजीटिवों की संख्या

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कोविड पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को 209 मरीजों के सैंपलों की जांच में 8 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोविड पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को 209 मरीजों के सैंपलों की जांच में 8 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन्हें मिलाकर कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है। बुधवार को 106 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। नगरीय निकाय चुनाव में जिस तरह से कोविड गाईड लाईन का उल्लंघन हुआ है उससे मरीजों की संख्या बढ़ना तय है।

कोविड 19 का संक्रमण एक बार फिर पूरे देश में बढ़ रहा है। मंगलवार को मरीजों की संख्या कम हुई थी, लेकिन बुधवार इसमें फिर से इजाफा देखा गया। ग्वालियर में भी एक साथ 8 मरीज कोविड 19 पॉजीटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग एवं जीआरएमसी में कुल 209 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई थी जिसमें 8 पॉजीटिव मिले। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखा जाए तो 2 से 3 मरीज प्रतिदिन मिल रहे थे और फिर यह आंकड़ा से 6 हो गया है। बुधवार को 8 मरीजों के पॉजीटिव मिलने से स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। चूंकि 6 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शहर भर में लाखों लोग एकत्रित हुए और मतदान करने पहुंचे। लेकिन कहीं भी कोविड 19 की गाईड लाईन का पालन नहीं किया गया। यही वजह है कि अधिकारी गुरूवार के बाद से कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना जता रहे हैं।

डरने की नहीं सतर्क रहने की आवश्यकता :

विशेषज्ञों की माने तो कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पिछले दो सप्ताह से जो पॉजीटिव मरीज सामने आ रहे हैं उनमें गंभीर मरीज नहीं दिखे। अस्पताल में भी कुछ ही मरीज भर्ती हो रहे हैं। सांस लेने में किसी को दिक्कत नहीं है। फिर भी सावधानी बरतते हुए सभी लोग मास्क लगाए तो बेहतर रहेगा। डॉक्टर छोटे बच्चों को भीड़ से दूर रखने सहित सर्दी, खांसी जुकाम होने पर जांच कराने की सलाह दे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT