ग्वालियर कोरोना बुलेटिन Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Gwalior : कोविड सेम्पल जांच की संख्या बढ़ाई तो मिलने लगे कोरोना संक्रमित मरीज

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है। संक्रमित हर दिन अब मिलना शुरू हो चुके हैं। पिछले 8 दिन में शहर में 20 मरीज मिले हैं। जिसमें दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है। संक्रमित हर दिन अब मिलना शुरू हो चुके हैं। पिछले 8 दिन में शहर में 20 मरीज मिले हैं। जिसमें दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार के अलावा घबराहट की शिकायत थी। वहीं शुक्रवार को 403 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें 11 मरीजों को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। 3 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब जिले में एक्टिव केस मरीजों की संख्या 25 है। जिले में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए चिकित्सकों का कहना है कि घबराएं नहीं, बल्कि हिम्मत से महामारी का सामना करें। चौथी लहर भी तीसरी लहर की तरह आसानी से गुजर जाएगी, बशर्ते आप सावधानी रखें और कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें। क्योंकि इस बार भी ओमिक्रोन का तीसरा वेरिएंट एक्सई लोगों को बीमार कर रहा है। राहत की बात यह है कि ओमिक्रोन का वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तरह गले से नीचे नहीं उतरता, पर संक्रमण पिछली बार से दस गुना रफ्तार से फैल रहा है। इसलिए लक्षण आने पर जांच कराएं और होम क्वारंटाइन होकर संक्रमण को फैलने से रोकें।

अब तक मिले 31 मरीजों में अलग अलग लक्षण देखने को मिले। लक्षण के रुप में सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, उल्टी, दस्त, सिर दर्द, बदन दर्द, कमजोरी, थकावट आदि की समस्या देखी गई। राहत की बात यह है कि फैंफड़े तक वायरस नहीं पहुुंचने से अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ रही। ओमिक्रोन का एक्सई वेरिएंट उन लोगों के लिए घातक हो सकता है जो पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। बीते रोज एक वृद्ध महिला संक्रमित पाई गई। उसे घबराहट के चलते जेएएच में भर्ती करना पड़ा।

नौ दिन में यह रहे कोरोना के आंकड़े :

  • 21 अप्रैल को 165 सैंपल में 3 संक्रमित मिले

  • 22 अप्रैल को 94 सैंपल में 1 संक्रमित मिले

  • 23 अप्रैल को 250 सैंपल में 3 संक्रमित मिले

  • 24 अप्रैल को 106 सैंपल में 1 संक्रमित मिले

  • 25 अप्रैल को 47 सैंपल में 1 संक्रमित मिले

  • 26 अप्रैल को 36 सैंपल में 1 संक्रमित मिले

  • 27 अप्रैल को 23 सैंपल में 6 संक्रमित मिले

  • 28 अप्रैल को 226 सैंपल में 4 संक्रमित मिले

  • 29 अप्रैल को 403 सैंपल में 11 संक्रमित मिले

शुक्रवार को यहां मिले संक्रमित :

  • आदित्यपुरम में रहने वाले बुजुर्ग पति-पत्नी पॉजिटिव।

  • डबरा निवासी 28 वर्षीय युवती संक्रमित।

  • माधौगंज निवासी 35 वर्षीय पुरूष संक्रमित।

  • गोविंदपुरी निवासी 55 साल की महिला निकली संक्रमित।

  • खेड़ापति निवासी 31 वर्षीय महिला संक्रमित।

  • महाराजपुरा निवासी 33 साल की महिला संक्रमित।

  • निजी स्कूल की 54 वर्षीय महिला संक्रमित।

  • डबरा में निवास करने वाले पति-पत्नी व उनका बेटा निकला संक्रमित।

इनका कहना है :

कोविड के केस मिलना शुरू हो चुके हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले मास्क जरुर लगाएं, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में न जाएं, शारीरिक दूरी का पालन करें और किसी भी वस्तु को छूने पर हाथ सेनेटाइज जरुर करें। यदि किसी भी तरह के लक्षण आएं तो डाक्टर के परामर्श पर जाचं कराएं और इलाज लें।
डॉ.मनीष शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT