पुलिस विभाग के बाद जेल पहुंचा घातक कोरोना Afsar Khan
कोरोना वायरस

शहडोल : पुलिस विभाग के बाद जेल पहुंचा घातक कोरोना

शहडोल, मध्य प्रदेश : फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में सामने आये 38 नये केस। सिंगरौली के बैढन जेल से आईं 22 महिला बंदियों में 14 पॉजीटिव।

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। पुलिस और प्रशासनिक महकमें में हड़कम्प मचाने के बाद कोरोना ने जिला जेल में भी दस्तक दे दी, बुधवार को मेडिकल कॉलेज से 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, शाम को जारी रिपोर्ट में 05 और लोग संक्रमित पाये गये हैं। एक दिन में सर्वाधिक 30 केस बुधवार को सामने आये। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या का आंकड़ा 200 से अधिक पहुंच चुका है, वहीं अभी तक अच्छी बात यह है कि कोरोना से किसी की मौत के मामले जिले में सामने नहीं आये हैं, 100 के अंदर कोरोना योद्धा जंग जीत कर अपने घर लौट चुके हैं। कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक की रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव पाई गई है, वहीं ब्यौहारी में नगर परिषद का एक कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है।

22 में 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव :

सिंगरौली जिले के बैढन जेल से जिला जेल आईं 22 महिला कैदियों को अलग-अलग वार्ड में रखकर सेम्पलिंग कराई गई थी, जिसमें से बुधवार को 14 महिला कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कलेक्टर ने जिला जेल का दौरान भी किया। पॉजिटिव पाई गईं महिला कैदियों को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वहीं बाकी 08 कैदियों को अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटाईन किया गया है। जिनका पुन: परीक्षण कराने के बाद रिपोर्ट के आधार पर व्यवस्थित किया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि इन मरीजों के सम्पर्क वाले अन्य लोगों के बारे में जानकारी तैयार कराएं तथा उनका भी सैम्पल परीक्षण हेतु भेजें।

एक दिन में सर्वाधिक 38 नये केस :

बुधवार की सुबह मेडिकल कॉलेज से जो रिपोर्ट आई थी, उसमें 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, देर शाम को आई रिपोर्ट में 05 और पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके अलावा 07 संक्रमित लोग ब्यौहारी तहसील के अलग-अलग स्थानों के हैं। शाम को जारी रिपोर्ट में शहर के अन्य क्षेत्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य महकमा हरकत में आते हुए संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल कालेज लाने में जुटा हुआ है और कंटेनमेंट जोन बनाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

महानगरों की तरह फैल रहा संक्रमण :

बीते दिनों 5 से 6 दिनों के भीतर पुलिस विभाग के कर्मचारियों और उनसे ज़ुड़े 28 लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि विभाग ने की थी, वही इससे पहले एसडीएम जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ ही एसडीएम कार्यालय, खनिज व तहसील कार्यालय के साथ अन्य कार्यालय बंद किए गये थे। संक्रमण के लगातार बढ़ रहे खतरे ने इस और इशारा किया है कि यदि अब यहाँ का आम आदमी कोरोना वायरस को लेकर संजीदा नहीं हुआ तो वह दिन दूर नही जब शहडोल भी जबलपुर, भोपाल, इंदौर जैसे महानगरों की कतार में खड़ा नजर आएगा। 38 नये मामले एक ही दिन में सामने आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 200 से पार हो चुकी है, वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 100 के भीतर हैं। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से 10 कोरोना योद्धा जंग जीतकर घर लौट चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT