भारत में COVID-19 केसों में आई कमी Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

भारत में COVID-19 केसों में आई कमी, पिछले 24 घंटों में 67 हजार केस दर्ज

Coronavirus Update : भारत में पिछले 24 घंटे में 67,084 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं नए कोरोना केसों में 6 फीसदी तक की कमी आई है।

Author : Sudha Choubey

Coronavirus Update : देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले अब घट रहे हैं। पहले के मुकाबले कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज होने से महामारी से बिगड़ी स्थिति में थोड़ा सुधार नजर आ रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में 67,084 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं नए कोरोना केसों में 6 फीसदी तक की कमी आई है। साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1241 लोगों की जान गई है।

पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,084 नए मामले आए जबकि इस दौरान 1,67,882 लोग रिकवर भी हुए। वहीं इस घातक वायरस से 1,241 लोगों की मौत हुई। अभी देश में कुल 4,24,78,060 मामले हैं।

भारत में कोरोना के कुल मामले :

कुल मामले: 4,24,78,060

सक्रिय मामले: 7,90,789

कुल रिकवरी: 4,11,80,751

कुल मौतें: 5,06,520

कुल वैक्सीनेशन: 1,71,28,19,947

सामने आए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 केस वर्तमान में 7,90,789 हो गए हैं, जिसके साथ ही कुल मामलों में सक्रिय मामलों में भी कमी देखने को मिली है। वहीं कोरोना से देशभर में कुल मौतें अब 5,06,520 हो गई है।

वैक्सीनेशन के अब तक के आंकड़े :

वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए अभी तक सैंपल टेस्ट किए जाने का सिलसिला भी जारी है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर सरकार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार अपील कर रही है भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,61,96,071 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में अब तक कुल 1,71,28,19,947 वैक्सीनेशन डोज दी जा चुकी हैं।

जानें इन राज्यों का हाल:

केरल में जारी है कोरोना का कहर: बता दें कि, दक्षिण राज्य केरल में अभी भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,253 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,46,631 हो गई। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 29,471 मामले सामने आए थे। राज्य सरकार की विज्ञप्ति में सोमवार को कोविड से 854 लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई, जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 60,793 हो गयी

दिल्ली में कोरोना से राहत: वहीं राजधानी दिल्ली में अब हालात सुधरने लगे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1,317 नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में 92 लोगों की मौत: वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,142 नए मामले सामने आए और महामारी से 92 और लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,23,385 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 1,43,247 हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT