Coronavirus Update: देश भर में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की लहर पूरी तरह से रूकने का नाम ही नहीं ले रही। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की तेज होती रफ्तार डराने लगी है। भारत में भी कोरोना के मामलों में काफी तेजी आई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले:
कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से शेयर की जाती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,336 नए मामले सामने आए। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है।
गुरुवार की तुलना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 4,294 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना मामले बढ़ने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई। वहीं, 24 घंटों में कोरोना से 13 और लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 954 हो गई है। 24 घंटों में देशभर में कुल 13, 029 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 85.98 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में 4,01,649 टेस्ट किए गए हैं।
वहीं, अगर टीकाकरण अभियान के बारे में बात करे, तो मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 196.77 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।
दिल्ली में आए इतने कोरोना के मामले:
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो दिल्ली में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में बीते गुरुवार को कोरोना के 1934 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में बीते गुरुवार को कोरोना के 1934 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 8.10 फीसदी रही, महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है।
वहीं, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4989 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या 24867 हो गई है। कोरोना के चलते एक मौत हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।