मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

Coronavirus : प्रदेश में 24 घंटे में 8,062 नए मरीज सामने आए, इतने मरीजों की हुई मौत

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : कभी कम तो कभी ज्यादा की तादाद में संक्रमितों का मिलने का सिलसिला जारी है। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 8,062 नए मरीज मिले हैं।

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट : एमपी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है, कभी कम तो कभी ज्यादा की तादाद में संक्रमितों का मिलने का सिलसिला जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 8,062 नए मरीज मिले हैं।

MP में एक्टिव केसों की संख्या 60 हजार के पार :

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं और 4 की मौत दर्ज की गई है। अब MP में एक्टिव केसों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है। राहत की बात ये है 10 हजार 778 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। वर्तमान में संक्रमण दर 12.00% के आसपास और रिकवरी रेट 90.81% बना हुआ है।

भोपाल में सबसे ज्यादा 1757 पॉजिटिव आए :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपल में कोरोना मरीज की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है, पिछले 24 घंटे में भोपाल में सबसे ज्यादा 1757 नए पॉजिटिव मिले हैं। अब तक भोपाल में 1.58 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1.44 मरीज रिकवर हो गए हैं। वर्तमान में भोपाल में एक्टिव केसेस की संख्या 13 हजार 129 है।

ग्वालियर-इंदौर में दो-दो की मौत :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ग्वालियर और इंदौर में 2-2 की मौत हुई है। इंदौर के लिए नए केसों में भी थोड़ी राहत मिली है। एक दिन में करीब 600 केस की कमी आई है। यहां 1197 संक्रमित मिले हैं, जबकि एक दिन पहले इंदौर में 6 की मौत और 1784 नए केस आए थे।

इन जिलों में मिले 100 से ज्यादा नए केस :

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 162, जबलपुर में 410, उज्जैन में 194, बालाघाट में 150, बैतूल में 154, दतिया में 105, देवास में 107, धार में 225, हरदा में 113, होशंगाबाद में 192, खंडवा में 158, खरगोन में 280, मंडला में 101, राजगढ़ में 100,सीहोर में 279,शिवपुरी में 110, रीवा में 138, अशोकनगर में 115, विदिशा में 130, रतलाम में 119, सागर में 115 बाकी अन्य जिलों से मिले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT