Chhattisgarh Corona Update Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर तेज! छात्रावास में इतने छात्र-छात्राएं मिले कोरोना पॉजिटिव

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है, छात्रावास में कई छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।

Priyanka Yadav

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है, कुछ दिनों से यहां कोरोना के आंकड़े डरावने आ रहे हैं। वही इस बार छत्तीसगढ़ में बच्चों की संक्रमण दर बढ़ी है। छात्रावास में कई छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले है।

कई छात्र-छात्राएं में कोरोना संक्रमण के लक्षण :

छत्तीसगढ़ में खतरनाक वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है, छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर संवेदनशील इलाके में छात्रावास में रहने वाले कई छात्र-छात्राएं में कोरोना संक्रमण के लक्षण सामने आये है, भारी मात्रा में मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है।

आश्रम के छात्रावास में 39 छात्र-छात्राएं पॉजिटिव :

मिली जानकारी के मुताबिक, आश्रम के छात्रावास में 39 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले है। मैनपुर में 24 बच्चे और हरदीभाठा में 15 बच्चे संक्रमित मिले हैं, ऐसे में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थियों को अलग से कमरे में रखा गया है।

क्षेत्र में लगातार की जा रही कोरोना की जांच :

बता दें, दक्षिण बस्तर के संवेदनशील इलाके में कोरोना के लगातार मामले सामने आते जा रहे हैं जिसमें छात्रों से लेकर ग्रामीण भी शामिल हैं। बीजापुर के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. ने बताया कि पिछले पांच दिनों में कई लोग कोरोना पाजीटिव पाये गये जिसमें से छात्रावास के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल है। लगातार बढ़ रहे कोविड मामलों को लेकर डॉ. ने कहा- क्षेत्र में लगातार कोरोना की जांच की जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो बालक आश्रमों में 18 बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये गये थे, भैरमगढ़ ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी ने बताया था कि, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 18 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वहीं सूरजपुर में 17 छात्राएं पॉजिटिव मिली थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT