न्यूजीलैंड में जनवरी के मध्य से लगेंगे बच्चों को कोरोना के टीके Social Media
कोरोना वायरस

न्यूजीलैंड में जनवरी के मध्य से लगेंगे बच्चों को कोरोना के टीके

न्यूजीलैंड सरकार ने पांच से 11 वर्षीय बच्चों के अभिभावकों और देखभालकर्ताओं से अपने बच्चों को कोविड टीका लगवाकर उन्हें सुरक्षित करने का आग्रह किया है।

Author : News Agency

वेंलिग्टन। न्यूजीलैंड सरकार ने पांच से 11 वर्षीय बच्चों के अभिभावकों और देखभालकर्ताओं से अपने बच्चों को कोविड टीका लगवाकर उन्हें सुरक्षित करने का आग्रह किया है, जिसकी शुरुआत अगले वर्ष जनवरी के मध्य से की जाएगी। कोविड -19 प्रतिक्रिया मंत्री क्रिस हिपकिंस ने कहा कि कैबिनेट ने पांच से 11 साल के बच्चों को टीकाकरण के लिए मेडसेफ की मंजूरी के पीछे तकनीकी सलाहकार समूह की सलाह से सहमति व्यक्त की है।

श्री हिपकिन्स ने कहा ''सरकार का मुख्य ध्यान न्यूजीलैंड में सभी नागरिकों को कोविड-19 महामारी से सुरक्षित रखना है।" स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम 17 जनवरी 2022 से शुरू किया जाएगा। पूरे देश में पांच से 11 वर्ष के तकरीबन 476,000 बच्चे हैं। 17 जनवरी को बच्चों को पहली डोज दी जाएगी और उसके बाद दूसरी डोज आठ हफ्तों के अंंतराल के बाद दी जाएगी।

न्यूजीलैंड सरकार ने अभिभावकों को जोर देकर बच्चों के टीकाकरण की सलाह दी है। मंत्री ने कहा, ''हाल ही में कोरोना के प्रसार में 24 फीसदी मामले 11 या उससे कम उम्र के बच्चे संक्रमित पाए गए। सरकार भरसक प्रयास के साथ अभिभावकों को बच्चों के टीकाकरण को लेकर प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि यह पूर्ण रूप से अभिभावकों की इच्छा पर निर्भर करता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT