राजधानी में कोरोना के मिले 204 नए मरीज Syed Dabeer Hussain - RE
कोरोना वायरस

कोरोना अपडेट: राजधानी में कोरोना से थोड़ी राहत! एक दिन में मिले 204 नए केस

भोपाल कोरोना अपडेट: प्रदेश की राजधानी भोपाल में अन्य दिनों के मुकाबले कोरोना के केस थोड़े कम हुए, भोपाल में कोरोना के 204 नए पॉजिटिव मरीज मिले।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, वहीं साल के अंत में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, बता दें कि बीते दिनों से राजधानी भोपाल में जहां रोजाना 300 के पार नए मरीज मिल रहे थे, वही अब राजधानी में कोविड-19 के केस थोड़े कम हुए, अन्य दिनों के मुकाबले राजधानी में आज थोड़े कम नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

भोपाल में मिले 204 नए कोरोना मरीज :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में कोरोना के 204 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, बता दें कि कोरोना वायरस के 204 नए पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब तक कुल मरीजों की संख्या 37278 हो गई है, वहीं भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 और लोगों की जान चली गई, इसे मिलाकर इस महामारी से मरने वालों की संख्‍या भी बढ़ गई है।

भोपाल में कुल मरीजों की संख्या- 37278

बताते चलें कि भोपाल में कोरोना वायरस के औसत नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, दिसंबर माह में भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है। भोपाल में अब तक कुल मरीजों की संख्या 37278 हो गई है। वहीं राजधानी में अब तक 555 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में कोरोना से ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी 34396 पर पहुंच गई है।

भोपाल कोरोना अपडेट

नए मरीज मिले-204
कुल मरीज हुए-37278
नई मौत-2
कुल मौत - 555
ठीक हुए -329
कुल ठीक हुए -34396
अब तक हुई कुल जांच -465867
कुल एक्टिव केस-2327

आपकी सावधानी में ही सुरक्षा है

बता दें कि सामान्य सर्दी-बुखार समझकर कोरोना के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। यदि तेज बुखार, गले में दर्द, सांस लेने में परेशानी, स्वाद व गंध जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और जांच व समुचित उपचार कराएं और जब तक सेहत सामान्य ना हो सुरक्षित दूरी बनाकर ही बात करें, क्योंकि आपकी सावधानी में ही सुरक्षा है।

आपकी सावधानी में ही सुरक्षा है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT