Corona Update Social Media
कोरोना वायरस

लगातार घटता नजर आ रहा कोरोना का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामले

दुनिया में कोरोना से मचे कोहराम के बीच भारत में कोरोना टीकाकरण शुरू हो चुका है। जिससे भारत में खुशी का माहौल है, लेकिन मामले अभी भी सामने आरहे हैं। नजर डालें 24 घंटों में सामने आए मामलों के आंकड़ों पर।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया में कोरोना से मचे कोहराम के बीच भारत में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो चुका है। जिससे भारत में खुशी का माहौल है, लेकिन कोरोना के मामले अभी भी लगातार सामने आरहे हैं। हालांकि, हर दिन इन मामलों पहले की तुलना में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। जहां, कुछ दिन पहले एक दिन में 30-40 हजार तक मामले सामने आ रहे थे। वहीं, अब यह आंकड़ा घट कर हर दिन 11 से 12 हजार के आसपास पहुंच गया है। एक नजर डालें पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों के आंकड़ों पर।

भारत में कोरोना का आंकड़ा :

भारत में बढ़ते ममलों के बीच भारतवासियों का कोरोना की वैक्सीन के इंतजार खत्म हो चला है। हालांकि, भारत में अभी भी हर दिन कोरोना के नए आंकड़े सामने आ ही रहे हैं। वहीं अब 'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,07,01,193 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 1,73,740 है। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 1,03,73,606 है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 1,53,847 है। बता दें, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों में सामने आए एक्टिव मामले :

भारतवासियों के लिए टीकाकरण भी शुरू होने के अलावा राहत की खबर यह भी है कि, भारत में हर दिन मामलों में हजारों की कमी दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 'पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 11,666 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 123 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच भारत में कोरोना की 2 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है और टीकाकरण भी शुरू हो चुका है। इसी बीच भारत में अब तक कुल 23,55,979 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

सैंपल टेस्ट :

बताते चलें, भारत में अब तक कुल 19,43,38,773 कोरोना के सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। जिनमें से बीते दिन कुल 7,25,653 टेस्ट हुए। जबकि, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,14,38,029 हुई और कुल मृतकों का आंकड़ा 21,84,216 पर पहुंच गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT