Coronavirus Update : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के नए केस फिर कम हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में नए COVID-19 केसों में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 1,61,386 मामले सामने आए। हालांकि कोरोना से मृतकों की संख्या में फिर उछाल देखने को मिली है। 24 घंटे में कोरोना से 1733 लोगों की जान चली गई है।
पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,61,386 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1,733 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो गई। वहीं 2 लाख 81 हजार 109 (2,81,109) लोग स्वस्थ भी हो गए।
भारत में कोरोना के कुल मामले :
सक्रिय मामले: 16,21,603
कुल रिकवरी: 3,95,11,307
कुल मौतें: 4,97,975
कुल वैक्सीनेशन: 1,67,29,42,707
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 9.26%
सामने आए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 केस वर्तमान में 22 लाख से कम होते हुए 16,21,603 हो गया है, जिसके साथ ही कुल मामलों में सक्रिय मामलों में भी कमी देखने को मिली है। वहीं रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 9.26% प्रतिशत दर्ज हुआ है।
वैक्सीनेशन के अब तक के आंकड़े :
वहीं एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार इस वायरस से बचने के लिए हर तरफ से प्रयास कर रही है। देश में सरकार द्वारा बड़ी तादात में वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,67,29,42,707 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 164.89 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 11.48 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं।
कोरोना सैंपल टेस्ट के आंकड़े :
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,42,793 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 73,24,39,986 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।