Corona Update: देशभर में महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट इस कदर पैर पसारे हुए है कि, यह अभी तक हर दिन नए लोगों को अपना शिकार बना रहा है। भारत में आज शनिवार को फिर कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। आइए देखते हैं कोरोना मामलों की आज की रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमितों के कितने नए केस मिले है और कितने लोगों की मृत्यु हुई है।
पिछले 24 घंटे के नए केस पर एक नजर:
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 3,805 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामले 38,293 हैं, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 1.29 फीसदी है।
पिछले 24 घंटे के नए केस पर एक नजर:
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 3,805 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामले 38,293 हैं, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 1.29 फीसदी है।
वहीं, देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,655 हो गई है, मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है।
कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा:
वहीं, मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में कोरोना वैक्सीनशन का दौर भी जारी है। इसके साथ ही रोजाना कोरोना टेस्टिंग भी हो रही है।देश में अब तक 218 करोड़ 68 लाख 45 हजार 847 लोगों को कोरोना वायरस टीकाकरण किया जा चुका है, वहीं बीते 24 घंटे में 16 लाख 29 हजार 137 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की डोज लगाई गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।