देश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा Social Media
कोरोना वायरस

देश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, पिछले 1 हफ्ते से 10 हजार का आंकड़ा हो रहा पार, जानें कितने मिले नए केस...

Corona Update: स्वास्थ्य मंत्रालय की देश में कोरोना की स्थिति क्या है, कितने मामलों की पुष्टि हो रही, इसकी रिपोर्ट जारी की जाती है इसके अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान इतने नए मामलों की पुष्टि हुई...

Priyanka Sahu

Corona Update: भारत में कोरोना फिर आतंक मचा रहा है, जिससे देश में कोरोना वायरस का खतरा मंडराया हुआ है। हर दिन कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से कोरोना के केस 10 हजार का आंकड़ा पार कर रहे हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे के मामलों को देखा जाए तो कल शनिवार के मुकाबले आज रविवार को देश में कोरोना वायरस केस कम दर्ज हुए है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के हवाले से देश में कोरोना की स्थिति क्या है कितने मामलों की पुष्टि हो रही है, इस बारे में रिपोर्ट जारी की जाती है। इसी के तहत आज जारी हुए कोरोना के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल 10 हजार 112 मामले सामने आए, नए मामलों के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 67 हजार 806 हो गई है। तो वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान 9 हजार 833 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं।

तो वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,43,899 टेस्ट किए गए, अब तक कुल 92.54 करोड़ परीक्षण किए जा चुके है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है।

बीते दिनों मिले कोरोना वायरस के मामलों पर भी एक नजर :

बता दें कि, कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच बीते 18 अप्रैल से लेकर आज 23 अप्रैल तक पिछले 24 घंटे के दौरान इतने नए मामले दर्ज हुए-

  • बीती 18 अप्रैल को कोरोना के 7,633 मामले सामने आए थे।

  • 19 अप्रैल को कोरोना के मामले बढ़कर 10,542 हो गए थे।

  • फिर 20 अप्रैल को कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ और संख्या 12,591 दर्ज हुई थी।

  • 21 अप्रैल को नए मामलों में कमी देखी गई, इस दिन 11,692 नए केस दर्ज हुए थे।

  • 22 अप्रैल को देशभर में कुल 12,193 मामले सामने आए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT