कोरोना संक्रमण ग्राफ में गिरावट- ये रहे पिछले 24 घंटे के नए केस Social Media
कोरोना वायरस

Corona Cases Update : कोरोना संक्रमण ग्राफ में गिरावट- ये रहे पिछले 24 घंटे के नए केस

Corona Cases Update : आंतक मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस के आज की रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 27 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं और 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है...

Priyanka Sahu

Corona Cases Update : देशभर में कोरोना महामारी कभी प्रचंड रूप धारण कर रही है, तो कभी देश में कोरोना की रफ्तार धीमी हो रही है। हालांकि, कोरोना के संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज होने लगी है, जिससे महामारी से बिगड़ी स्थिति में अब सुधार नजर आ रहा है। तो वहीं, देश में आज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों से मामूली राहत मिली है। आइये देखते हैं आज की ताजा रिपोर्ट में आंतक मचाने वाली महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों का आंकड़ा।

पिछले 24 घंटे के कोरोना के नए केस :

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में नए मामलों में गिरावट दर्ज हुई है। दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम ही मिले हैं। पहले हर दिन लाखों के करीब नए मामले दर्ज हो रहे थे। वैसे कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साझा की जाती है। अब आज ही रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए मामलों का आंकड़ा इस प्रकार है।

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 27,409 नए मामले सामने आए हैं और 82,817 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए एवं 347 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है।

भारत में कोरोना के कुल मामले :

  • कुल मामले: 4,26,92,943

  • सक्रिय मामले : 4,23,127

  • कुल रिकवरी : 4,17,60,458

  • कुल मौतें : 5,09,358

कोरोना सैंपल टेस्ट और वैक्सीनेशन के आंकड़े :

तो वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए अभी तक सैंपल टेस्ट किए जाने का सिलसिला भी जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,29,536 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 75,30,33,302 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। साथ ही वैक्‍सीनेशन का दौर भी जारी है। अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में अब तक कुल 1,73,42,62,440 वैक्सीनेशन डोज दी जा चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT