जबलपुर, मध्य प्रदेश। शहर में कोरोना के लगातार हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक पीड़ित होते हुए देखे जा सकते हैं। इस तरह से हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों से नागरिक चिंतित होने के साथ-साथ दहशत में आ गए हैं, लेकिन नागरिकों की चिंता करने की ज्यादा जरूरत इसलिए नहीं है कि कोरोना से पीड़ितों के स्वस्थ्य होने का ग्राफ बहुत अच्छा है, इसलिए शासन द्वारा तय की गई गाईड लाईन का पालन करते हुए नागरिक कोरोना को हराने का काम करें, ऐसा कलेक्टर भरत यादव व स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार नागरिकों से अपील कर रहा है।
इस संबंध में शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से रविवार की देर रात मिली जांच रिपोर्टस में कोरोना के दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें आनन्द भवन कंचनपुर निर्मलचन्द जैन वार्ड निवासी 39 वर्षीय महिला एवं विशेष सशस्त्र बल के यूनिट हॉस्पिटल की एम्बुलेंस का ड्राइवर उम्र 25 वर्ष शामिल है। आनन्द भवन निवासी महिला पूर्व में पॉजिटिव मिले गढ़ा फाटक निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति के सम्पर्क में आने वालों में शामिल हैं।
इन क्षेत्रों में भी मिले 6 नए मरीज :
वहीं मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट्स में छह व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं। कोरोना के नये मरीजों में लाल स्कूल के पीछे गढ़ा फाटक में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं, जो इस क्षेत्र में पहले पॉजिटिव मिल चुके व्यक्तियों के सम्पर्क में रहे हैं। इनमें 38 वर्षीय महिला तथा उसका पन्द्रह वर्षीय पुत्र एवं 11 वर्ष की बेटी शामिल हैं। इनके अलावा तीन अन्य कोरोना पॉजिटिव में अमखेरा रोड वंदन नगर गोहलपुर निवासी 24 वर्षीय युवक जो बड़ा फु हारा स्थित गारमेंट दुकान में काम करने वाले पूर्व में संक्रमित मिले युवक के सम्पर्क में था, धोबी मोहल्ला सुजीपुर रोड मिलौनीगंज निवासी 33 साल का पुरुष तथा भालदारपुरा नरघैय्या निवासी 50 साल का गारमेंट्स व्यवसायी शामिल हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।