भारत। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं, तब भी कोरोना का कहर जारी है, बता दें कि पिछले कुछ माह से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामलों गिरावट आने के बाद अब कुछ दिनों से इसमें फिर से तेजी दिखाई दे रही है, देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़े हैं, मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 41,806 नए मामले सामने आए हैं।
एक दिन में 41,806 संक्रमण केस :
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,806 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,87,880 हो गई है। वहीं 581 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,11,989 हो चुकी है, इधर 39,130 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,01,43,850 हो गई है, बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,041 है।
महामारी कोरोना वायरस के मचे हाहाकार को कम करने के लिए देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण का अभियान जारी है, फिलहाल अभी भी देश में महामारी कोरोना के नए मामलों की रफ्तार में वृद्धि दर्ज हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा पिछले दिन के मामलों की गिनती से आज मामलों में वृद्धि हुई है, देश में अब तक कुल 3,09,87,880 सकारात्मक मामले दर्ज किए गए।
देश में लगाई गईं है कोरोना वायरस की 34,97,058 वैक्सीन
मिली जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,97,058 वैक्सीन लगाई गईं हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 39,13,40,491 हुआ है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हुआ है।
बुधवार को डब्ल्यूएचओ ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा
वहीं, बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि सबसे ज्यादा ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया और ब्रिटेन से संक्रमण के मामले आए हैं, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भारत में सबसे पहले पहचान के बाद अब तक डेल्टा वेरिएंट के 111 देशों में मामले आ चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।