नई दिल्ली। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 21566 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 200.91 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में दिए 29,12, 855 टीके भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 21566 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 48824185 तक पहुंच गयी है।
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ ही दैनिक संक्रमण दर 4.25 प्रतिशत हो गयी है और रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 5,07,360 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87.11 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक बढ़े हैं। राज्य में 1122 सक्रिय मामले बढ़ने के साथ इनकी कुल संख्या बढ़कर 6754 हो गयी है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 1286111 तक पहुंच गयी है। इस महामारी से अभी तक राज्य में 9130 लोगों की जान जा चुकी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 570 सक्रिय मामलों घटने से इनकी संख्या घटकर 28399 रह गई है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2027312 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 21294 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 113 बढ़कर 2153 हो गये हैं। प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को 573 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1917215 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26296 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 153 घटकर 14636 रह गई है, जबकि 2471 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का संख्या बढ़कतर 7862431 तक पहुंच गयी, जबकि इस दौरान सात और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148039 गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 249 बढ़कर 7866 हो गयी गई है, जबकि 2912 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3942060 तक पहुंच गया है।मृतकों का आंकड़ा 40131 पर स्थिर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।