Corona Update: देशभर में वर्तमान में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण इन दिनों कम कहर बरपा रहा है, हालांकि रोजाना ही कारोना के नए मामलों की पुष्टि हो रही है। पहले के मुकाबले नए मामले काफी कम मिल रहे है, धीरे-धीरे करके कोरोना वायरस खत्म होने की कगार पर आ चुका है। तो आइये देखते है, कोरोना वायरस के मामलों की आज की ताजा रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमितों के कितने नए मामले मिले है और कितने लोगों की मृत्यु हुई है व कितने लोग कोरोना से ठीक हुए है।
पिछले 24 घंटे के नए केस पर एक नजर:
कोरोना वायरस के नए मामलों की ताजा रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की और से साझा की जाती हैं। अब आज सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए मामलों के आंकड़ाें में संक्रमितों की संख्या 200 से भी कम दर्ज हुई है, फिलफल अभी कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या पहले के मुकाबले कम है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 173 नए मामले सामने आए है और 308 मरीज ठीक हुए है। 4 व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
यह है देश के कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा :
कुल मामले : 4,46,74,822
कुल रिकवरी : 4,41,40,251
सक्रिय मामले : 3,913
कुल मृत्यु : 5,30,658
इससे पहलेबीते शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 210 नए मामले सामने आए थे और कोरोना संक्रमण की वजह से 1 लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 37 की गिरावट दर्ज की गई है।
बता दें कि, देश भर में महामारी कोरोना वायरस की रोजाना आ रही ताजा रिपोर्ट में कोविड संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी रहता है। हालांकि, जब कोरोना वायरस की लहर ने दस्तक दी थी, उसके बाद से इस वायरस की तीसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया था। फिलहाल वर्तमान समय में कोरोना बेहद हद तक काबू में पाया जा चुका है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।