भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर लगातार बढ़ता हुआ नहर आ रहा है। हर दिन नए आंकड़े सामने आते हैं। पिछले कुछ दिनों में हर दिन राजधानी से लगभग सैकड़ों कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इन आंकड़ों को देखा कर ये ऐसा लग रहा है जैसे भोपाल में कोरोना ने अपने पैर तेजी से फिरसे पसारना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में एक नजर डालें, राजधानी के बुधवार (12 जनवरी) को सामने आए नए आंकड़ों पर।
राजधानी में कोरोना का कुल आंकड़ा :
बुधवार (12 जनवरी) को राजधानी भोपाल से कोरोना के 800 से ज्यादा नए मामलें सामने आए हैं। इन नए मामलों के सामने आते ही भोपालवासियों की चिंता और अधिक बढ़ गई है। क्योंकि जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 127,904 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 3,187 है। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 123,710 है। वहीं, बुधवार (12 जनवरी) को कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 863 रहा।
वर्तमान में भोपाल में एक्टिव मामले :
जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, 'पिछले 24 घंटों में भोपाल से कोरोना के 800 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन सही आंकड़ा देखा जाए तो 863 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 6,707 लोगों के सैम्पल लिए गए थे। इसी बीच घर में आइसोलेट होने वालो की संख्या 3,096 रही। जबकि वर्तमान में भोपाल के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,187 है और बाईट 24 घंटे में 59 मरीज और भर्ती हुए। हालांकि, इस दौरान होस्पिटलाइस्ड (other) हुए लोगों की संख्या 97 रही और CCC 32 रहा।
भोपाल में कुल वैक्सीनेशन :
बताते चलें, शिवराज सरकार मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर हर उचित कदम उठा रही है। इसी के तहत राजधानी में रात नाईट कर्फ्यू लगा हुआ है और कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से बढ़ा दिया है इसी कड़ी में भोपाल में रात 8 बजकर 39 मिनट तक कुल 19,49,428 लोगों को वैक्सीन देने का टारगेट रखा गया इनमे से एक डोज लेने वालो की संख्या 22,24,713 रही जबकि दोनों डोज लेने वालो की संख्या 19,26,424 रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।