राजधानी भोपाल में 64 नए कोरोना के मामले मिले Social Media
कोरोना वायरस

भोपाल : राजधानी भोपाल में 64 नए कोरोना के मामले मिले

भोपाल, मध्य प्रदेश : अनलाक 2 में लगातार बढ़ ही रहे हैं कोरोना पॉजिटिव, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चार कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, सीआरपीएफ के दो जवान संक्रमित।

Author : Krishna Sharma

भोपाल, मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में लगातार देा दिन तक 50 से कम कोरोना पॉजिटिव मिलने पर ऐसा लग रहा था कि शायद अब कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में कमी आने लगे। लेकिन शुक्रवार को फिर भोपाल में कोरोना बम फूट गया। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 64 नए मामले सामने आए हैं। अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3417 हो गई है। इनमें से 2577 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। अब जिले में इस महामारी के कारण अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को मिले मामलों में तीन अरेरा कालोनी, इब्राहिमगंज में एक, सीआरपीएफ के दो जवान, स्टेट बैंक आफ इंडिया के लोकल हेड ऑफिस के चार कर्मचारी और हमीदिया अस्पताल और जहांगीराबाद में एक-एक मरीज मिला है।

इधर, भोपाल में इब्राहिमगंज को 12 जुलाई यानि रविवार सुबह से 19 जुलाई की रात तक के लिए टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है। यहां पर रविवार से आवश्यक चीजों की सप्लाई भी नगर निगम करेगा। वहीं भोपाल में 742 कोरोना संक्रमितों का अस्पताल, क्वारेंटाइन सेंटर और होम आइसोलशन में इलाज चल रहा है। कोरोना से संक्रमित 36 लोगों को स्वस्थ होने पर शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

नये भोपाल में ज्यादा मिल रहे कोरोना संक्रमित :

भोपाल में शुक्रवार को चौकसे नगर करोंद में एक, कटारा हिल्स से एक, बावड़िया कला में तीन, लखेरापुरा क्षेत्र से तीन और जीएसी से तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी लोगों को सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि इस क्षेत्र में लागातर बढ़ते कोविड संक्रमण और मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने, बिना काम के सार्वजनिक जगहों पर घूमने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, इब्राहिमगंज में 50 संक्रमित मिल चुके हैं।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इब्राहिमगंज क्षेत्र में दूध, दवा, किराना समेत सभी दुकानें बंद रहेंगी। नगर निगम जरूरी सामान की सप्लाई करेगा। यहां लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। सारी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग प्रशासन करेगा। यहां बीते एक हफ्ते में 50 संक्रमित मिल चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT