सोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 57 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोरिया रोग नियंत्रण एवं निवारण एजेंसी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 57,177 मामले सामने आने के बाद से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14 लाख 62 हजार 421 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इससे एक दिन पहले दैनिक मामले 54,619 थे। देश में लगातार छठे दिन 50,000 से अधिक मामलों की पुष्टि की गई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सोल महानगरीय क्षेत्र से प्राप्त हुआ था, जिसके बाद लगातार मामलों में वृद्धि हो रही है। नए मामलों में से 12,402 सोल के निवासी हैं, उसके बाद ग्योंगगी प्रांत के 17,236 और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन के 4,904 निवासी हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गैर-महानगरीय क्षेत्र भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गया। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या 22,470 है, जो कि कुल स्थानीय प्रसारण का 39.4 फीसदी है। नए मामलों में से 165 मामले बाहर से आए संक्रमित लोगों से हैं, जिनकी संख्या अब बढ़कर 27,493 हो गई है। कोरोना महामारी से संक्रमित गंभीर मरीजों की संख्या 314 है जो कल की तुलना में आठ अधिक है। इस अवधि में 61 से अधिक मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की कुल संख्या 7,163 हो गई है तथा मृत्यु दर 0.49 फीसदी है।
देश में लगभग चार करोड़ 47 लाख 45 हजार 781 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जो कि कुल 87.2 प्रतिशत है। चार करोड़ 42 लाख 37 हजार 550 आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देशभर में अब तक करीब 2 करोड़ 96 लाख 28 हजार 134 आबादी को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।